5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Thagi News: स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन दिलाने का झांसा देकर 20 लाख की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार

Thagi News: शासन की योजन आत्मनिर्भर के तहत एक महिला ने स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिलाओं को लघु उद्योग एवं व्यवसाय शुरू करने का झांसा देकर 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी की।

less than 1 minute read
Google source verification
आरोपी महिला गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका व Unsplash)

आरोपी महिला गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका व Unsplash)

Thagi News: शासन की योजन आत्मनिर्भर के तहत एक महिला ने स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिलाओं को लघु उद्योग एवं व्यवसाय शुरू करने का झांसा देकर 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। पुलिस ने आरोपी मंजू सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

एएसपी सुखनंदन राठौर और पुलिस प्रवक्ता एएसपी पद्मश्री तवर ने पत्रवार्ता में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 23 मई को माया सोनी ने सुपेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मंजू सोनी ने शासन की योजनाओं के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के नाम पर स्मॉल फाइनेंस बैंकों से समूह बनाकर लोन पास कराया।

लोन की राशि महिलाओं के खातों में आते ही मंजू ने उन्हें प्रलोभन देकर करीब 80 प्रतिशत रकम नकद में निकलवाकर अपने पास रख लिया। बाद में लोन की किस्तों का भुगतान बंद कर दिया। इस तरह करीब 7 महीनों में लगातार कई समूह बनाकर 20 लाख की ठगी की।

यह भी पढ़े: Patrika Raksha Kavach: सोशल मीडिया के फर्जी ट्रेडिंग एक्सपर्ट पर भरोसा, हर साल 20 करोड़ से अधिक की लग रही चपत

आल्फा ग्रुप बनाकर लोन लिया

एएसपी ने आरोपी महिला ने अल्फा ग्रुप बनाकर लोन लिया था। एक स्कूटी खरीदा। कृष्णा नगर में ठगी की रकम से मकान खरीदा। उस मकान को बेचकर वह भागने की योजना थी।