8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fraud News: हर कदम पर धोखा… शहीद की पुत्री समेत 5 लोगों से 20 लाख से अधिक की ठगी, जानें पूरा मामला

Fraud News: एक मामले में नौकरी लगाने के नाम पर 5 लोगों से 17 लाख रुपए व दूसरे मामले में नक्सली हमले में शहीद पुलिस जवान की पुत्री से पौने 6 लाख रुपए धोखाधड़ी का मामला है।

3 min read
Google source verification
हर कदम पर धोखा (फोटो सोर्स- unsplash)

हर कदम पर धोखा (फोटो सोर्स- unsplash)

Fraud News: शहर के कोतवाली थाना में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के दो मामले सामने आए हैं। एक मामले में नौकरी लगाने के नाम पर 5 लोगों से 17 लाख रुपए व दूसरे मामले में नक्सली हमले में शहीद पुलिस जवान की पुत्री से पौने 6 लाख रुपए धोखाधड़ी का मामला है।

दोनों मामले में पुलिस दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। वहीं ठेलकाडीह थाना में जमीन का 13 लाख रुपए में सौदाकर पूरी रकम लेने के बाद इकरारनामा करने के बावजूद रजिस्ट्री नहीं करने का केस सामने आया है। इस मामले में एक महिला के खिलाफ 13 लाख रुपए धोखाधड़ी का अपराध दर्ज हुआ है।

जानें पूरा मामला

कोतवाली पुलिस के अनुसार धोखाधड़ी के पहले मामले में प्रार्थी गोरेलाल साहू निवासी क्लब चौक बसंतपुर ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह सुमीत कपड़ा दुकान में सेल्समैन है। आरोपी राजेश पिता रामेश्वर साहू निवासी वार्ड नंबर 5 इंदिरा नगर डोंगरगढ़ के द्वारा प्रार्थी गोरेलाल व 4 अन्य लोगोें को नौकरी लगाने के नाम पर 17 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी की गई है।

शिकायत में प्रार्थी गोरेलाल साहू पिता रामनाथ निवासी बंसतपुर, संतोष देवांगन पिता नरेन्द्र देवांगन निवासी दुर्गा चौक, सतीश देवांगन पिता नरेन्द्र देवांगन निवासी शिक्षक नगर और उदय कुमार पिता जगदीश राम निवासी ग्राम खोरदो पोस्ट खुंदनी जिला बालोद व दयानंद साहू पिता संतोष कुमार निवासी पुराना ढाबा ने शिकायत में बताया है कि आरोपी राजेश द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर उन लोगों से लगातार संपर्क किया जाता था।

यह भी पढ़े: Thagi News: स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन दिलाने का झांसा देकर 20 लाख की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार

जमीन का सौदा कर 13 लाख लेने के बाद रजिस्ट्री नहीं

वहीं ठेलकाडीह थाना में जमीन का सौदा कर 13 लाख रुपए लेने के बाद रजिस्ट्री नहीं कर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्रार्थी कमला प्रसाद देवांगन पिता प्रताप राम निवासी मरकामटोला थाना ठेलकाडीह ने शिकायत दर्ज कराई है कि सविता साहू पति राकेश साहू निवासी चारभांठा थाना ठेलकाडीह के द्वारा स्वामित्व की ग्राम पचपेडी पहनं 18 रानिम ठेलकाडीह में स्थित है।

जिसका खसरा नंबर 3824744 खसरा नं0 631/9 रकबा 0/04ए 0/016 हेक्टेयर को सविता साहू के द्वारा पैसे की आवश्यकता पड़ने पर जमीन को कमला प्रसाद देवांगन को 13 लाख रूपए में विक्रय करने का पक्का सौदा तय कर लिया। जिसमें उसके परिवार की सहमति एवं रजामंदी है। सविता साहू द्वारा उक्त जमीन का पूरा रकम 13 लाख रूपए लेने के बाद जमीन की रजिस्ट्री कमला प्रसाद के नाम नहीं कर धोखाधड़ी की गई है।

कोरकोट्टी कांड में हुए थे शहीद

वहीं कोतवाली थाना में धोखाधड़ी के दूसरे मामले में मदनवाड़ा के कोरकटटी में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान प्रकाश वर्मा की पुत्री से नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख 70 हजार रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत है। विद्या वर्मा निवासी ग्राम भरदालोधी पोस्ट साजा जिला बेमेतरा ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह एसआई की तैयारी कर रही थी। आरोपी लक्ष्मी प्रसाद ध्रुव उर्फ राकेश ध्रुव निवास साहू अपार्टमेंट कौरिनभाठा ने नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख 70 हजार लिए।

नकदी व फोन-पे के माध्यम से लिए रकम

आरोपी पर भरोसा जताते प्रार्थी गोरेलाल ने नौकरी लगाने के नाम पर नकद राशि ढाई लाख व फोन-पे से ऑनलाइन 50 हजार कुल 3 लाख रुपए, संतोष देवांगन से नकद राशि 2 लाख 25 हजार व फोन से 2 लाख 75 हजार कुल 5 लाख रुपए, सतीश देवांगन द्वारा नकद राशि 1 लाख 80 हजार व फोन पे से 2 लाख 20 हजार कुल 4 लाख रुपए, उदय कुमार द्वारा नकद राशि 2 लाख और दयानंद साहू द्वारा नकद राशि 3 लाख कुल राशि 17 लाख रुपए आरोपी राजेश साहू को दिया गया है।

राशि लेने के बाद आरोपी किसी की नौकरी नहीं लगाई और न ही रकम वापस किया। शिकायत में प्रार्थियों ने रकम वापस मंगने पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग