Naxalite Surrender: शहीदी सप्ताह के दौरान 2 लाख ईनाम की एक हार्डकोर महिला नक्सली ने हथियार डाल कर पुलिस व सुरक्षा बलों के सामने आत्म समर्पण किया है।
Naxalite Surrender: नक्सलियों द्वारा 2 से 8 दिसबर कर अपने साथियों के याद में पीएलजीए शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा है। शहीदी सप्ताह के दौरान 2 लाख ईनाम की एक हार्डकोर महिला नक्सली ने हथियार डाल कर पुलिस व सुरक्षा बलों के सामने आत्म समर्पण किया है।
गढ़चिरौली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2005 से सरकार द्वारा घोषित आत्मसमर्पण योजना के कारण और हिंसा के जीवन से तंग आकर वरिष्ठ माओवादीयों समेत कई कट्टर नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया हैं।
साथ ही आत्मसमर्पीत माओवादियों के लिए पुलिस बल द्वारा चलाएं जाने वाले पुनर्वास योजना के चलते अब तक कुल 679 माओवादीयों ने गढचिरौली पुलिस बल के सामने आत्मसमर्पण किया हैं।
सोमवार को कई घटनाओं में शामिल महिला नक्सली तारा ऊर्फ शारदा ऊर्फ ज्योती दस्सा कुलमेथे उम्र 28 साल गांव नैनेर, तहसील अहेरी, जिला गढचिरौली गढचिरौली पुलिस बल और सीआरपीएफ के सामने आत्मसमर्पण किया हैं। नक्सली तारा ऊर्फ शारदा वर्ष 2016 में अहेरी दलम में सदस्य पद पर भर्ती होकर वर्ष 2018 तक सक्रिय थी। वर्ष 2018 से आज तक भामरागढ़ दलम में कार्यरत थी। वह मुठभेड 8 घटनाओं में शामिल रही है।