राजनंदगांव

फर्जी आईडी से मैसेज कर आईटीबीपी के कमांडेंट से 1 लाख से अधिक की ठगी, शातिर ने इस तरह दिया झांसा

Fraud News: डोंगरगढ़ के आईटीबीपी कैंप में तैनात एक कमांडेंट से फर्जी आईडी में संदेश भेज कर 1 लाख 65 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
डॉक्टर से डेढ़ करोड़ की ठगी (Photo Patrika)

Fraud News: डोंगरगढ़ के आईटीबीपी कैंप में तैनात एक कमांडेंट से फर्जी आईडी में संदेश भेज कर 1 लाख 65 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कमांडेट की शिकायत पर पुलिस मोबाइल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ स्थित 40वीं वाहिनी आईटीबीपी के कमांडेंट डाक्टर ए. बलराज से 1 जून को डाक्टर आरएस प्रवीण कुमार (आईपीएस) नाम के एक फेसबुक मित्र ने संदेश भेजा कि सीआरपीएफ अधिकारी संतोष की मदद करे। उन्होंने नम्बर मांगा। तब कमांडेंट द्वारा अपना मोबाइल नम्बर भेजा गया। इस दौरान अनजान मोबाइल धारक ने सीआरपीएफ अधिकारी संतोष के नाम से फर्जी आईडी बना कर ए बलराज से फोन कर 90 हजार फिर 75 हजार रुपए की मांग की।

इस दौरान आरोपी के बताए गए आईएफसी कोड पता गदरवारा ब्रांच जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश में फोन पे के माध्यम से कमांडेट ने स्वंय व अपने दो दोस्तों के खाते से बारी-बारी से आरोपी के एकाउंट में 1 लाख 65 हजार रुपए जमा कर दिए।

आईडी डिलीट होने पर ठगी का एहसास

इसके बाद आरोपी द्वारा डाक्टर आरएस प्रवीण कुमार के नाम से बनाए गए फर्जी आईडी को डिलीट कर दिया गया। आईडी डिलीट होने पर ए बलराज को ऑनलाइन धोखाधड़ी का एहसास हुआ। उसने मामले की शिकायत डोंगरगढ़ थाना में की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

Updated on:
04 Jun 2025 07:40 am
Published on:
04 Jun 2025 07:39 am
Also Read
View All

अगली खबर