राजनंदगांव

CG News: भाजपा नेता की कार से शराब बरामद, पुलिस वालों को दी धमकी

CG News: पुलिस के कुछ जवानों ने तलाशी लेने के लिए कार रूकवाई है। भाजपा नेता दीपक कार से उतरते हैं और मौके पर मौजूद जवानों पर बिफरते हुए खुद को भाजपा से बता रहे हैं।

less than 1 minute read

CG News: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पूर्व पार्षद दीपक चौहान की कार से पुलिस टीम शराब बरामद करती हुई नजर आ रही है पर हैरत की बात यह है कि थाने में कोई प्रकरण दर्ज नहीं है। वीडियो में दीपक तलाशी लेने वाले पुलिस जवानों को धमका रहे हैं कि अगर कार्रवाई होगी तो अच्छा नहीं होगा।

वह कह रहे हैं कि मैं भाजपा से हूं और चुनाव जीते हैं। इसलिए शराब लेकर जा रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं भाजपा नेता की इस हरकत की तीखी प्रतिक्रिया हो रही है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस के कुछ जवानों ने तलाशी लेने के लिए कार रूकवाई है। भाजपा नेता दीपक कार से उतरते हैं और मौके पर मौजूद जवानों पर बिफरते हुए खुद को भाजपा से बता रहे हैं। इस बीच दीपक मोबाइल पर किसी नेता से चर्चा कर एएसपी से संपर्क करने की बात भी कहते नजर आ रहे हैं।

यह घटनाक्रम सुकुलदैहान थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस जवानों ने कार रूकवाने के बाद तलाशी ली तो बोरी में से देशी शराब बरामद हुई। जवान पूछ रहे हैं कि शराब को कहां लेकर जा रहे हैं तो ड्राइवर ठीक से जवाब नहीं दे रहा। इस मामले में एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि वीडियो को देखकर मामले को संज्ञान में लिया गया है।

Published on:
26 Feb 2025 01:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर