राजनंदगांव

Murder: तालाब किनारे बोरी में मिली युवक की लाश, वारदात से इलाके में सनसनी

Murder case: शहर में लूट, चोरी, मर्डर जैसे वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला शहर के पेंड्री तालाब से आया है। यहां एक युवक की हत्या कर शव को बोरी में भरकर फेंक दिया..

less than 1 minute read
युवक की हत्या कर लाश को बोरी में भरकर तालाब में फेंका ( Photo - patrika )

Murder case: शहर के पेंड्री स्थित शीतला तालाब में बोरी के अंदर एक अज्ञात युवक की लाश मिली है। आरोपियों ने युवक की हत्या कर लाश को बोरी में भरकर तालाब में फेंका है। (CG News ) मृतक युवक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। फिलहाल मृतक की शिनाख्ती नहीं हुई है। पुलिस हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें

बंद स्कूल से आ रही थी बदबू, ग्रामीणों ने तोड़ा दरवाजा तो… क्षत-विक्षत हालत में मिली 13 वर्षीय बालक की लाश, जानें पूरा मामला

Murder case: बदबू आने पर हुआ शक

लालबाग पुलिस के अनुसार गुरुवार की सुबह तालाब में नहाने गए लोगों ने पचरी के पास एक प्लास्टिक की बोरी देाी। बोरी से बदबू आ रही थी। इस दौरान मौके पर मौजूद एक युवक ने बोरी को तालाब से बाहर निकालकर देखा तो उसके होश उड़ गए। बोरी के अंदर शव था।

सिर पर गहरे चोट के निशान मिले

घटना की जानकारी तत्काल लोगों ने लालबाग पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची व लाश को कब्जे में लिया। लाश काफी पुरानी है और सड़-गल गई है। मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं। इससे उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

Updated on:
16 Aug 2025 05:52 pm
Published on:
16 Aug 2025 05:40 pm
Also Read
View All
नक्सल नेटवर्क को तोड़ने की तैयारी… 1 करोड़ 5 लाख के इनामी रामधेर से केंद्रीय एजेंसियां करेंगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज!

CG Job Placement: रोजगार का सुनहरा अवसर, 100 से अधिक पदों पर आज हो रही भर्ती

Naxal Surrender: 1 करोड़ के इनामी CCM रामधेर मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 महिलाएं भी शामिल

CG Tourism: जहां कभी गोलियों का साया था, अब गूंजेगी सैलानियों की कदमताल… डोंगरगढ़ के जंगल बनेंगे हिमाचल जैसी ट्रैकिंग डेस्टिनेशन, तैयारी शुरू

पति, सास और रिश्तेदार ने मिलकर कर दी नवविवाहिता की हत्या, पुलिस से बचने के लिए रची साजिश, फिर… जानें कैसे हुआ खुलासा

अगली खबर