राजनंदगांव

New Year Celebration: होटल व रिसॉर्ट में शराब परोसने व देर रात पार्टी करने पर होगी कार्रवाई, पुलिस ने बनाए सख्त नियम

New Year Celebration: न्यू-ईयर सेलिब्रेशन को लेकर राजनांदगांव पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। देर रात पार्टी मनाने सहित होटल व रिसॉर्ट में शराब परोसने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है…

2 min read

New Year Celebration: नए साल की पूर्व संध्या व नए साल के जश्न में होटल व रिसॉर्ट में शराब परोसने व बैठकर पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने के अलावा देर रात कर पार्टी करने पर संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। राजनांदगांव पुलिस ने कहीं कोई अनहोनी न हो इसे लेकर बैठक की।

New Year Celebration: देर रात पार्टी पर लगी रोक

New Year Celebration: जिला व पुलिस प्रशासन ने शनिवार को होटल व रिसॅार्ट संचालकों की बैठक लेकर बिना अनुमति के किसी भी गैर कानूनी काम नहीं करने के निर्देश जारी किए है। बैठक में आगामी नव वर्ष 2025 के पहले 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई। 31 दिसंबर की रात साढ़े 12 से 1 बजे के बीच कार्यक्रम बंद करने निर्देशित किया गया है।

इसके अलावा बिना अनुमति के शराब नहीं पिलाने की बात कही गई है। होटल व रिसॉर्ट में शराब पिलाने के लिए आबकारी विभाग से अनुमति और लायसेंस लेने की बात कही गई है। इस दौरान कहीं पर से भी हुड़दंग करने की शिकायत सामने आने पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। होटल व रिसॉर्ट में आने वाले गेस्ट का रिकॉर्ड भी रखने कहा गया है। होटल व रिसॉर्ट में जितनी सिमित संख्या है, इससे अधिक गेस्ट नहीं रखने की हिदायद दी।

पुलिस कंट्रोल रूम को देंगे सूचना

होटल व रिसॉर्ट में लगे सीसीटीव्ही कैमरा को दुरूस्त करने और जहां कैमरा नहीं लगा है। वहां आवश्यक रूप से कैमरा लगाने कहा गया है। अपराधियों की पहचान उजागर होने का भय हो और घटना के बाद पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में सहायता मिले। किसी भी प्रकार के उल्लंघन होने पर अपने-अपने थाना व चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।

Updated on:
29 Dec 2024 01:49 pm
Published on:
29 Dec 2024 01:46 pm
Also Read
View All
नक्सल नेटवर्क को तोड़ने की तैयारी… 1 करोड़ 5 लाख के इनामी रामधेर से केंद्रीय एजेंसियां करेंगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज!

CG Job Placement: रोजगार का सुनहरा अवसर, 100 से अधिक पदों पर आज हो रही भर्ती

Naxal Surrender: 1 करोड़ के इनामी CCM रामधेर मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 महिलाएं भी शामिल

CG Tourism: जहां कभी गोलियों का साया था, अब गूंजेगी सैलानियों की कदमताल… डोंगरगढ़ के जंगल बनेंगे हिमाचल जैसी ट्रैकिंग डेस्टिनेशन, तैयारी शुरू

पति, सास और रिश्तेदार ने मिलकर कर दी नवविवाहिता की हत्या, पुलिस से बचने के लिए रची साजिश, फिर… जानें कैसे हुआ खुलासा

अगली खबर