राजनंदगांव

Navratri 2024: नवरात्रि पर दर्शानार्थियों को मिलेगी राहत, डोंगरगढ़-रायपुर के पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की तिथि बढ़ी

Navratri 2024: ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने डोंगरगढ़ एवं रायपुर के बीच चलने वाले पैसेंजर मेमू की तिथि बढ़ा दी है।

less than 1 minute read

Navratri 2024: नवरात्र में डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी का दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुूंच रहे है। श्रद्वालु पद यात्रा, सड़क मार्ग और ट्रेन रुट से रोजाना हजारों की संख्या में आकर देवी दर्शन कर रहे है।

ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने डोंगरगढ़ एवं रायपुर के बीच चलने वाले पैसेंजर मेमू की तिथि बढ़ा दी है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ में नवरात्रि पर्व ( 3 से 12 अक्टूबर तक) मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्रारा गाडियों का अस्थायी ठहराव एवं कुछ गाड़ियो का विस्तार की सुविधा प्रदान की जा रही है। रेलवे की इस सुविधा से माता दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी ।

होगा अप व डाऊन ट्रेेनों का संचालन

डोंगरगढ एवं रायपुर के बीच एक मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रदान की गई है । रायपुर से 7 एवं 8 अक्टूबर और डोंगरगढ से यह गाड़ी 8 एवं 9 अक्टूबर को चलाने की घोषणा की गई थी। अब इन गाड़ियों की परिचालन दिनों में विस्तार किया गया है। गाडी क्रमांक 08766 12 अक्टूबर तक एवं गाडी क्रमांक 08767 13 अक्टूबर तक चलेगी। ताकि मेला अवधि में दर्शनार्थियों को रेल यातायात में सुविधा हो ।

Published on:
09 Oct 2024 12:43 pm
Also Read
View All
Naxal Surrender: 1 करोड़ के इनामी CCM रामधेर मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 महिलाएं भी शामिल

CG Tourism: जहां कभी गोलियों का साया था, अब गूंजेगी सैलानियों की कदमताल… डोंगरगढ़ के जंगल बनेंगे हिमाचल जैसी ट्रैकिंग डेस्टिनेशन, तैयारी शुरू

पति, सास और रिश्तेदार ने मिलकर कर दी नवविवाहिता की हत्या, पुलिस से बचने के लिए रची साजिश, फिर… जानें कैसे हुआ खुलासा

पश्चिमी विक्षोभ का असर.. बर्फीली हवाओं से ठिठुरा छत्तीसगढ़, कई जिलों में शीतलहर के हालात

बड़ी खबर… अब नहीं चलेगी रात की महफिल! ढाबा संचालन और शराब पिलाने पर सख्त पाबंदी, पुलिस की दो टूक चेतावनी

अगली खबर