राजनंदगांव

CG News: तेज बहाव वाले पुल व रपटा को पार कर रहे लोग, दो लोग बह चुके, अब तक नहीं मिला शव

CG News: नदी-नालों और पुल-पुलिया के ऊपर पानी का बहाव तेज है। इसे दखते हुए जिला प्रशासन सावधानी बरतने और फोटो-वीडियो या सेल्फी के चक्कर में जोखिम नहीं उठाने अपील कर रहा।

less than 1 minute read
तेज बहाव वाले पुल व रपटा को पार कर रहे लोग (Photo Patrika)

CG News: राजनांदगांव जिले में पिछले दिनों लगातार अच्छी बारिश हुई, जिससे खेत-खलिहान और नदी-नाले उफान पर है। जिले के प्रमुख मोंगरा बैराज, घुमरिया, खातूटोला बैराज और सूखानाला से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। ऐसे में नदी-नालों और पुल-पुलिया के ऊपर पानी का बहाव तेज है। इसे दखते हुए जिला प्रशासन सावधानी बरतने और फोटो-वीडियो या सेल्फी के चक्कर में जोखिम नहीं उठाने अपील कर रहा, लेकिन लोग इसके बाद भी खतरा मोल ले रहे हैं।

छुरिया क्षेत्र के गैंदाटोला फाफामार नाले में हुआ हादसा भी ऐसे ही लापरवाही का नतीजा है। यहां फाफामार नाला कम रपटा को पार करते हुए गैंदाटोला के दो ग्रामीण बह गए हैं। 55 वर्षीय केशव धरमगुड़ी का लाश बरामद कर ली गई है, वहीं 38 वर्षीय देवेंद्र यादव की तलाश जारी है। खोजबीन के लिए गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत की। लेकिन देवेंद्र का कहीं पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें

CG News: उफान पर शिवनाथ नदी, 9 फीट ऊपर बह रहा पानी, दुर्ग में 24 घंटे में 28.6 मिमी बारिश

बुलाई जाएगी केंद्रीय आपदा मोचन की टीम

नगर सेनानी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि उनकी टीम द्वारा राहत एवं बचाव के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसके लिए दुर्ग से राज्य आपदा मोचन बल की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाई गई है। दूसरे व्यक्ति के नहीं मिलने पर रेस्क्यू के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम को बुलाने की तैयारी है।

4 लाख रुपए का मिलेगा मुआवजा

गुरुवार को अपर कलेक्टर सीएल मारकंडेय ने गैंदाटोला का दौरा किया। अपर कलेक्टर ने एसडीएम डोंगरगांव को आरबीसी 6-4 के तहत प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि आरबीसी 6-4 के तहत मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की राशि प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम द्वारा दूसरे व्यक्ति देवेन्द्र यादव की तलाश की जा रही है।

Published on:
11 Jul 2025 12:51 pm
Also Read
View All
नक्सल नेटवर्क को तोड़ने की तैयारी… 1 करोड़ 5 लाख के इनामी रामधेर से केंद्रीय एजेंसियां करेंगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज!

CG Job Placement: रोजगार का सुनहरा अवसर, 100 से अधिक पदों पर आज हो रही भर्ती

Naxal Surrender: 1 करोड़ के इनामी CCM रामधेर मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 महिलाएं भी शामिल

CG Tourism: जहां कभी गोलियों का साया था, अब गूंजेगी सैलानियों की कदमताल… डोंगरगढ़ के जंगल बनेंगे हिमाचल जैसी ट्रैकिंग डेस्टिनेशन, तैयारी शुरू

पति, सास और रिश्तेदार ने मिलकर कर दी नवविवाहिता की हत्या, पुलिस से बचने के लिए रची साजिश, फिर… जानें कैसे हुआ खुलासा

अगली खबर