11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: उफान पर शिवनाथ नदी, 9 फीट ऊपर बह रहा पानी, दुर्ग में 24 घंटे में 28.6 मिमी बारिश

CG News: मोंगरा बैराज का पानी भी घटाकर 6 हजार क्यूसेक किया गया है। पानी का दबाव कम होने से जल संसाधन विभाग के अधिकारी महमरा एनिकट का जलस्तर शुक्रवार को सुबह तक घटने की संभावना जता रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Jul 11, 2025

CG News: उफान पर शिवनाथ नदी, 9 फीट ऊपर बह रहा पानी, दुर्ग में 24 घंटे में 28.6 मिमी बारिश

उफान पर शिवनाथ नदी 9 फीट ऊपर बह रहा पानी (Photo Patrika)

CG News: दुर्ग शिवनाथ नदी में उपरी क्षेत्र से पानी का दबाव कम हो गया है, लेकिन गुरूवार को भी महमरा एनिकट पर 9 फीट ऊपर पानी बह रहा है। मोंगरा बैराज का पानी भी घटाकर 6 हजार क्यूसेक किया गया है। पानी का दबाव कम होने से जल संसाधन विभाग के अधिकारी महमरा एनिकट का जलस्तर शुक्रवार को सुबह तक घटने की संभावना जता रहे हैं।

गुरुवार को जिले में 24 घंटे में 28.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई-3 तहसील में सबसे ज्यादा 51 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सबसे कम बारिश पाटन में 9.1 मिलीमीटर हुई। दुर्ग में 32.2, धमधा में 28.4, बोरी में 18 और अहिवारा तहसील में 33 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस तरह जिले में अब तक औसतन 301.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

खेतों में भरा रहा नदी के उलट का पानी

शिवनाथ में उफान के चलते पुलगांव नाले के साथ लगभग सभी सहायक नालों में उलट के हालात रहे। इससे तट के नजदीकी खेतों में पानी भर गया। किसानों के मुताबिक शुक्रवार को जलस्तर घटने के बाद खेतों से पानी निकलने की संभावना है।