Rajnandgaon News: राजनांदगांव के ग्राम अर्जुनी के राम मंदिर के पास निर्माणाधीन आदिवासी सामुदायिक भवन की दीवार भरभरा कर गिर गई।
Rajnandgaon News:राजनांदगांव के ग्राम अर्जुनी के राम मंदिर के पास निर्माणाधीन आदिवासी सामुदायिक भवन की दीवार भरभरा कर गिर गई। शनिवार शाम 4.30 बजे हुए इस हादसे में तीन बच्चे घायल हुए हैं, इसमें से एक बच्चे की हालात गंभीर बताई जा रही है, जिसे रायपुर रेफर किया गया है। एक बच्चे का इलाज अर्जुनी में और दूसरे का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया है। हादसे के बाद निर्माणधीन भवन की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
मिली जानकारी अनुसार दीवार गिरने से वहां खेल रहे मासूम गजेंद्र पिता टीकम सिंह सोनकर (9) और चुमेश पिता दिनेश यादव (8) घायल हुए हैं। दोनों ही बच्चों को गंभीर चोट लगी है। इस वजह से बच्चों को रायपुर रेफर किया गया है। मामले की थाने में शिकायत के बाद ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रायपुर पहुंचे बालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टर बच्चे की तत्काल ऑपरेशन करने की तैयारी कर रहे हैं।