CG News: राजनांदगाव जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर का रोपवे 24 अप्रैल को हुए हादसे के 22 दिन बाद आखिरकार दोबारा शुरू कर दिया गया है।
CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर का रोपवे 24 अप्रैल को हुए हादसे के 22 दिन बाद आखिरकार दोबारा शुरू कर दिया गया है। बता दें की कुछ समय पहले बम्लेश्वरी मंदिर का रोपवे टूटने से बड़ा हादसा हो गया था। जिसके बाद रोपवे को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है। तकनीकी सुधार और औपचारिक सुरक्षा जांच के बाद प्रशासन ने हरी झंडी तो दे दी है।
बता दें की डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर का रोपवे 24 अप्रैल को हुए हादसे के बाद लोगों का बस यही सवाल था की आखिर ये हादसा हुआ कैसे? वहीँ हादसे के 22 दिन बाद आखिरकार दोबारा शुरू कर दिया गया है। तकनीकी सुधार और औपचारिक सुरक्षा जांच के बाद प्रशासन ने हरी झंडी तो दे दी, लेकिन सबसे अहम सवाल अब भी हवा में झूल रहा है- आखिर ट्रॉली पलटी क्यों? और इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है?
आपको बता दें की हादसे के वक्त ट्रॉली में सवार थे बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा समेत कई श्रद्धालु। स्टेशन पर पहुंचते ही ट्रॉली अचानक पलट गई, जिससे भरत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए और आज भी रायपुर के एक अस्पताल में इलाजरत हैं। इस घटना के तुरंत बाद रोपवे का संचालन बंद कर दिया गया, एफआईआर दर्ज हुई और जांच के आदेश दिए गए। लेकिन 22 दिन गुजरने के बाद भी न कोई ठोस रिपोर्ट सामने आई है, न ही किसी की जिम्मेदारी तय हुई है।