राजनंदगांव

डोंगरगढ़ में रोपवे की हुई शुरुआत! 22 दिन बाद प्रशासन ने दिखाई हरी झंडी, लेकिन आज भी लोगों के मन में कई सवाल…?

CG News: राजनांदगाव जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर का रोपवे 24 अप्रैल को हुए हादसे के 22 दिन बाद आखिरकार दोबारा शुरू कर दिया गया है।

less than 1 minute read

CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर का रोपवे 24 अप्रैल को हुए हादसे के 22 दिन बाद आखिरकार दोबारा शुरू कर दिया गया है। बता दें की कुछ समय पहले बम्लेश्वरी मंदिर का रोपवे टूटने से बड़ा हादसा हो गया था। जिसके बाद रोपवे को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है। तकनीकी सुधार और औपचारिक सुरक्षा जांच के बाद प्रशासन ने हरी झंडी तो दे दी है।

CG News: 22 दिन बाद फिर चला डोंगरगढ़ का रोपवे

बता दें की डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर का रोपवे 24 अप्रैल को हुए हादसे के बाद लोगों का बस यही सवाल था की आखिर ये हादसा हुआ कैसे? वहीँ हादसे के 22 दिन बाद आखिरकार दोबारा शुरू कर दिया गया है। तकनीकी सुधार और औपचारिक सुरक्षा जांच के बाद प्रशासन ने हरी झंडी तो दे दी, लेकिन सबसे अहम सवाल अब भी हवा में झूल रहा है- आखिर ट्रॉली पलटी क्यों? और इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है?

आपको बता दें की हादसे के वक्त ट्रॉली में सवार थे बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा समेत कई श्रद्धालु। स्टेशन पर पहुंचते ही ट्रॉली अचानक पलट गई, जिससे भरत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए और आज भी रायपुर के एक अस्पताल में इलाजरत हैं। इस घटना के तुरंत बाद रोपवे का संचालन बंद कर दिया गया, एफआईआर दर्ज हुई और जांच के आदेश दिए गए। लेकिन 22 दिन गुजरने के बाद भी न कोई ठोस रिपोर्ट सामने आई है, न ही किसी की जिम्मेदारी तय हुई है।

Updated on:
20 May 2025 03:06 pm
Published on:
20 May 2025 01:56 pm
Also Read
View All
CG Digital Ticket Scam: रेल यात्री रहें सावधान! AI से एडिट कर बनाए जा रहे नकली ई-टिकट, एक सीट पर दो यात्रियों का दावा…

छत्तीसगढ़ के जंगलों में कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ प्रवासी पक्षी स्टेपे गल, रूसे जलाशय बना सुरक्षित ठिकाना…

Transfer Breaking: लेडी सिंघम SP अंकिता शर्मा ने कई पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर, थाना प्रभारी पर कार्रवाई… मची खलबली

फसल बीमा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, दूसरों की जमीन दिखाकर 23 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

नक्सल नेटवर्क को तोड़ने की तैयारी… 1 करोड़ 5 लाख के इनामी रामधेर से केंद्रीय एजेंसियां करेंगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज!

अगली खबर