Lok Sabha Election 2024: संतोष पांडेय ने राहुल गांधी व पूर्व CM भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा जब हमारा कोई व्यक्ति खड़ा होता है तो इनके पूरे माई पिल्ला (परिवार) केरल की ओर भागने लगती है...
CG Lok Sabha Election Update: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर के लिए मतदान जारी है। इसी बीच राजनांदगांव के बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय वोट करने मतदान केंद्र पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी। वोट डालने के बाद संतोष पांडेय ने राहुल गांधी व पूर्व CM भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल मेरे लिए कही चुनौती नहीं है। जब हमारा कोई व्यक्ति खड़ा होता है तो इनके पूरे माई पिल्ला (परिवार) केरल की ओर भागने लगती है और वायनाड पहुंच जाती है। यह सब देखते हुए मुझे लगता है कि भूपेश बघेल मेरे लिए कही कोई चुनौती नहीं है। साथ ही भूपेश बघेल के ट्वीट पर कहा कि लोकतंत्र और सविंधान की सबसे ज्यादा धज्जी उड़ने वाला कांग्रेस व बघेल के स्वर्गीय पिता है।
छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीटों में जारी वोटिंग प्रतिशत का लेस्टस्ट अपडेट आ गया है। 11 बजे तक तीनों सीटों में 35.47 प्रतिशत मतदान हुआ है। नक्सल प्रभावित सीट कांकेर में सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं। यहां सुबह 11 बजे तक 17.52 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि राजनांदगांव में 14.59 और महासमुंद में 14.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अंतागढ़ - 36.30 %
भानुप्रतापपुर - 36.70 %
डौंडीलोहारा - 39.14 %
गुंडरदेही - 37.32 %
कांकेर - 43.00 %
केशकाल - 44.15 %
संजारी बालोद - 35.95 %
सिहावा - 43.35 %
बसना - 37.15 %
बिंद्रानवागढ़ - 35.20 %
धमतरी - 32.92 %
खल्लारी - 35.34 %
कुरुद - 31.33 %
महासमुंद - 33.54 %
राजिम - 31.85 %
सरायपाली - 38.19 %
डोंगरगांव - 34.76 %
डोंगरगढ़ - 39.96 %
कवर्धा - 32.48 %
खैरागढ़ - 37.81 %
खुज्जी - 32.19 %
मोहला मानपुर - 42.00 %
पंडरिया - 28.35 %
राजनांदगांव - 30.53 %