Truck Accident: रफ्तार की कहर से आए दिन लोगों की जान जा रही है। तेज रफ्तार ट्रक ने फिर एक बाइक सवार युवक की जान ले ली।
Truck Accident: रफ्तार की कहर से आए दिन लोगों की जान जा रही है। तेज रफ्तार ट्रक ने फिर एक बाइक सवार युवक की जान ले ली। हादसा राजनांदगांव मार्ग पर पेंड्री कला प्रवेश द्वार के पास हुई।
खैरागढ़ से अपने घर बढ़ई टोला जा रहे बढ़ई टोला निवासी तारन ध्रुवे 40 वर्ष को पीछे से आ रहे ट्रक सीजी 04 एनएस 9558 ने पीछे से टक्कर मार कर अपने चपेट में ले लिया। ट्रक के नीचे आने के चलते बाइक सीजी 04 सी यू 7155 में सवार तारन की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके से फरार ट्रक को ग्रामीणों की सूचना के बाद बढ़ई टोला मे ग्रामीणों ने रोका। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सड़क पर पड़ी लाश के चलते काफी देर तक स्टेट हाइवे पर यातायात व्यवस्था गड़बड़ाई रही।