6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Korba Accident: दर्दनाक हादसा! अनियंत्रित होकर पुल से 20 फीट नीचे गिरा सीमेंट से भरा ट्रक, चालक की मौत

Road Accident: कोरबा के पाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत धौराभांठा पाली दीपका मुख्य मार्ग पर देर रात सीमेंट से भरा एक ट्रक पुल के नीचे जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Korba Accident

Korba Accident: कोरबा पाली-दीपका मार्ग पर ग्राम धौंराभाठा के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया। सीमेंट की बोरियां बाहर फेंका गई। पुल के नीचे नाला में पानी भरा हुआ था। पानी केबिन में घुस गया और चालक की मौत हो गई।

घटना शनिवार की रात लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। ट्रक पर सीमेंट लोड कर चालक बिलासपुर की ओर से दीपका होकर कुसमुंडा जा रहा था। पाली थाना क्षेत्र में ग्राम धौंराभाठा पुल पर ट्रक अनियंत्रित हो गया और पुल से नीचे गिर गया। ट्रक के पीछे का हिस्सा पुल के संपर्क में था जबकि सामने का हिस्सा पुल के नीचे पानी में समा गया था। ट्रक पर रखे गए सीमेंट की बोरियां इधर-उधर फेंका गई थी, कई बोरियां पानी में डूब गई थी। रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर हादसे पर पड़ी। उन्होंने घटना की सूचना आसपास के लोगों को दिया। पुलिस को अवगत कराया गया। केबिन से काफी मशक्कत के बाद चालक को रविवार दोपहर बाद बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़े: CG Road Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दोस्तों को रौंदा, हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर

बेमेतरा का निवासी था चालक

चालक की पहचान बेनीराम साहू उम्र 38 वर्ष निवासी नवागांव बेमेतरा से की गई है। वह सीमेंट लेकर कुसमुंडा में खाली करने जा रहा था। दुर्घटना का कारण ट्रक की तेज रफ्तार बताई जा रही है। धौंराभाठा पुल के खस्ताहाल स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार लोक निर्माण विभाग के (Korba Accident) अधिकारियों से शिकायत की है लेकिन विभाग की ओर से शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इस बीच पुल पर लगातार हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुल के दोनों ओर रेलिंग लगाने की मांग की है।

क्रेन की मदद से शव को निकाला गया बाहर

घटना शनिवार की रात लगभग 11 बजे की है। केबिन पानी में गिरने और ट्रक का डाला पहिया के स्ट्रक्चर से अलग होने के कारण शव को बाहर निकालने में काफी परेशानी हुई। डॉयल 112 की टीम को सफलता नहीं मिली तब कोरबा जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। रात होने के कारण शव को बाहर नहीं निकाला जा सका। रविवार को फिर से कोशिश शुरू हुई। क्रेन की मदद से शव को बाहर निकाला गया।

पुल के आसपास संकेतक नहीं

पाली-दीपका मार्ग पर स्थित धौंराभाठा पुल की हालत जर्जर है। पुल के दोनों ओर रेलिंग नहीं है। आसपास संकेतक भी नहीं लगे हैं। इस कारण रास्ते से होकर गुजरने वाले चालकों को पुल की स्थिति का अंदाजा नहीं होता। तेज रफ्तार गाड़ियां जब यहां पहुंचती हैं तब चालक रफ्तार को नियंत्रित करने का (Korba Accident) प्रयास करते हैं। संतुलन बिगड़ने से हादसे का शिकार हो जाते हैं। कुछ दिन पहले भी धौंराभाठा पुल पर एक हादसा हुआ था इसमें ग्रामीण की मौत हुई थी।