राजनंदगांव

CG Fraud: नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवक से ठगी, 2 लाख की कर दी धोखाधड़ी

CG Fraud: नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

less than 1 minute read
पूर्व भाजपा अध्यक्ष से 41 लाख की ठगी (Photo Patrika)

CG Fraud: डोंगरगांव थाना में एक बेरोजगार युवक से नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी प्रभात कुमार साहू पिता भुवन लाल निवासी ग्राम आसरा थाना डोगरगांव ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह पिछले 14 साल से ग्राम सालिक झिटिया अर्जुनी में रहा है और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इसी बीच जीवन पटेल पिता घनश्याम निवासी सालिक झिटिया से उसकी दोस्ती हो गई।

खुद को मंत्रालय का कर्मचारी बताया

मंत्रालय में पदस्थ होने का दिया झांसाजीवन पटेल का जीजा तामेश्वर पटेल पिता सतिराम पटेल निवासी गारका देवरी जिला बालोद से उसकी मुलाकात हुई। तामेश्वर पटेल द्वारा खुद को मंत्रालय रायपुर में भृत्य के पद पर पदस्थ होने और अधिकारियों से जान पहचान होने का झांसा दिया। कई लोगों को नौकरी में लगवाने की बात कही गई।

आरोपी तामेश्वर ने प्रभात साहू को भी नौकरी लगाने का प्रलोभन दिया। 2 लाख रुपए ले लिया। रुपए लेने के बाद आरोपी नौकरी भी नहीं लगाई और रकम भी वापस नहीं किया। पुलिस आरोपी तामेश्वर के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

Published on:
02 Jul 2025 02:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर