Road Accident: पुलिस के अनुसार पीपली नगर निवासी पूरण नाथ (21) उसकी पत्नी गुड़िया (20) और 5 माह का बच्चा प्रिंस बाइक पर जा रहे थे। इस दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी।
Truck-Bike Accident: राजस्थान के राजसमंद के देवगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पीपली चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति और उनका पांच माह का बच्चा घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार पीपली नगर निवासी पूरण नाथ (21), उनकी पत्नी गुड़िया (20) और 5 माह का बच्चा प्रिंस बाइक पर बग्गड़ से पीपलीनगर जा रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपली चौराहे पर निर्माणाधीन पुलिया के पास कामलीघाट की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक की पत्नी गुड़िया ट्रक के पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं पूरणनाथ और प्रिंस घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही देवगढ़ थाने से एएसआई किशोर सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से देवगढ़ उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों घायलों का उपचार किया गया।
यह वीडियो भी देखें
साथ ही मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाया गया। हेड कांस्टेबल कमल मीणा ने परिजनों की मौजूदगी में मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस मामले में बाइक चालक के दादा पीपली नगर निवासी श्रवण नाथ ने देवगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई।