एक महिला ने घर से आभूषण चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इसकी जांच की। जब मामले का खुलासा हुआ तो महिला हैरान रह गई।
राजस्थान के राजसमंद जिले के देलवाड़ा थाने में एक महिला ने घर से आभूषण चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इसकी जांच की। जब मामले का खुलासा हुआ तो महिला हैरान रह गई। वो इसलिए क्योंकि चोरी करने वाला कोई बाहरी नहीं बल्कि उसका भाई ही था। पुलिस ने बताया कि युवक सट्टे में पैसे हार-हार कर दिवालिया हो गया था। इसको लेकर वह काफी तनाव में था। फिर उसने अपनी बहन के घर में अलमीरा में रखे ज्वेलरी चोरी कर ले गया। जब महीने भर बाद बहन ने अलमारी खोल कर देखा तो गहने गायब दिखे। चोरी की शिकायत के बाद इसकी जांच की। अब जब मामले का खुलासा हुआ तो सभी चौंक गए, क्योंकि गहने चुराने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उसका भाई ही था।
देलवाड़ा थाना अधिकारी कमलेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में टीमों का गठन किया और विभिन्न सीसीटीवी फुटेज की तलाशी की। परिवार के लोगों से पूछताछ की तो शिकायत करने वाली पीड़िता के भाई कल्पेश पर पुलिस को शक हुआ। जब पुलिस ने आरोपी कल्पेश के बारे में जानकारी जुटाई तो सामने आया कि वह सट्टे मे पैसे हार-हार कर दिवालिया हो चुका था और सट्टे लगाने का आदी था।
कल्पेश से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पहले तो उसने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया। आरोपी कल्पेश ने पुलिस को बताया कि वह सट्टे में दिवालिया हो गया था और उसे काफी पैसों की जरूरत थी। इसलिए उसने अपनी बहन के घर में रखे ज्वेलरी को मौका देखकर अलमारी से चोरी कर ली। पुलिस ने आरोपी कल्पेश को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी के गहने भी बरामद किए हैं।