राजसमंद

Good News : राजस्थान के इस जिले में जल्द शुरू होंगे 30 ईवी चार्जिंग स्टेशन, इलेक्ट्रिक वाहन चालकों की होगी बल्ले-बल्ले

Good News : राजस्थान के इस जिले में इलेक्ट्रिक वाहन चालकों की होगी बल्ले - बल्ले। इस जिले में जल्द शुरू होने जा रहे हैं 30 ईवी चार्जिंग स्टेशन। इसकी वजह से इलेक्ट्रिक वाहन चालकों की परेशानियां दूर हो जाएंगी।

2 min read
राजस्थान के इस जिले में जल्द शुरू होंगे 30 ईवी चार्जिंग स्टेशन

Good News : राजसमंद जिले में इक्रो फेंडली वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन्हें चार्ज करने के लिए अब तक तीन चार्जिंग स्टेशन शुरू हो चुके हैं, जबकि 30 ईवी चार्जिंग स्टेशनों का काम जारी है। इसमें से अधिकांश चार्जिंग स्टेशन जल्द शुरू होने की उमीद है। ईवी वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम जारी है। जिले में भगवान एचपी फिलिंग स्टेशन, एनएच आठ स्थित नेगडिया टोल एवं देलवाड़ा में चार्जिंग स्टेशन शुरू हो गए हैं, जबकि जिले में 30 चार्जिंग स्टेशनों के जल्द ही शुरू होने की उमीद है। उल्लेखनीय है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से अनुदान उपलब्ध कराया गया था। ईवी के बढ़ते क्रेज के कारण अब नामी कपनियों के ईवी वाहन भी मार्केट में आ गए हैं, तो कुछ के जल्द आने की उमीद है। इनकी रेट भी कम हुई है।

रजिस्टर्ड वाहनों की संख्या 2 हजार से अधिक

परिवहन विभाग के जानकारों के अनुसार जिले में अब तक 2192 इलेक्ट्रीक वाहन रजिस्ट्रर्ड हो चुके हैं। इसमें सर्वाधिक वाहनों की बिकी नवरात्र और दीपावली के आस-पास हुई। इस दौरान 800 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई थी। इसमें पांच कारें भी शामिल थी। इसी प्रकार 311 सीएनजी वाहन रजिस्टर्ड हैं। इसमें सवारी एवं लोडिंग वाहन अधिक है।

यहां जल्द होंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन शुरू

रसद विभाग के अनुसार केलवा फिलिंग स्टेशन, श्रीनाथ फिलिंग स्टेशन, मां फिलिंग स्टेशन, वैभव लक्ष्मी फिलिंग स्टेशन चार्जिंग स्टेशन का काम जारी है। इसी प्रकार श्री शिवकंचन केएसके, बन्ना फिलिंग स्टेशन, स्मार्ट यूल इंडिया, कामधेनू फिलिंग स्टेशन, पवन पुत्र फिलिंग स्टेशन, मामा फिलिंग स्टेशन, के.के. पेट्रोल पंप, अबामाता फिलिंग स्टेशन, मातेश्वरी फिलिंग स्टेशन, श्री गुरुकृपा केएसके, अबाजी के.एस.के, श्री पशुराम केएसके, श्री बालाजी इंडियन ऑयल, लवकुश इंडियन ऑयल, श्रीनाथ केएसके, विनायक फिलिंग स्टेशन, गुप्तेश्वर महादेव फिलिंग स्टेशन, जयराम केएसके, नटराज किसान सेवा केन्द्र, सायर राज इंडियन ऑयल, विवान केएसके फिलिंग स्टेशन, महादेव आशिवार्द फिलिंग स्टेशन, हिन्दुस्तान पेट्रोल पंप, मनवीर फिलिंग स्टेशन, बेनीवाल फिलिंग स्टेशन, श्रीसांवरिया फिलिंग स्टेशन का काम जारी है।

सीएनजी के भी अब तक 311 वाहन रजिस्टर्ड, जिले में अब तक 9 पंप खुले

जिले में इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के आठ सीएनजी पंप शुरू हो गए हैं। इसमें भीम में दो, गोमती में एक, रिछेड़ में एक, पीपरड़ा में एक, भीलवाड़ा रोड पर, नाथद्वारा रोड पर एक, नेगडिय़ा टोल के निकट सीएनजी पंप शुरू हो गया है। राजसमंद सिटी में सीएनजी का पंप का काम अंतिम दौर में है।

ईवी के 30 चार्जिंग स्टेशन जल्द होंगे शुरू

डीएसओ राजसमंद रणजीत सिंह ने बताया जिले में EV के तीन चार्जिंग स्टेशन शुरू हो गए हैं। इसके अलावा 30 ईवी चार्जिंग स्टेशन जल्द शुरू होने की उमीद है। इसमें कनेक्शन को लेकर समस्या आ रही है। इसके भी जल्द निस्तारण की उमीद है।

Published on:
22 Apr 2024 02:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर