एसबीएम एकेडमी के माध्यम से ऑनलाइन कर सकेंगे कोर्स, मिलेगा प्रमाण पत्र स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना का द्वितीय चरण
राजसमंद. अब जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को एसबीएम एकेडमी के ओडीएफ प्लस कोर्स से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के ओडीएफ प्लस की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। प्रदेश में यह कोर्स 5 साल पहले राजसमंद जिले में ही सर्वप्रथम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हुआ था। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के द्धितीय चरण अन्तर्गत ओडीएफ प्लस के विभिन्न घटकों के बारे में जानकारी एवं जागरूकता के लिए भारत सरकार की ओर से एसबीएम एकेडमी बनाई गई है। यह एकेडमी एक आईवीआरएस सिस्टम है, जिसका उपयोग ओडीएफ प्लस के विभिन्न घटकों पर विभिन्न हितधारक जिनमें पंचायतीराज संस्थानों के प्रतिनिधि, स्वच्छाग्रही, ग्राम विकास अधिकारी, खण्ड समन्वयक, सलाहकार एवं स्थानीय नागरिक आदि के क्षमता संवर्धन किया जाएगा।
जिला परिषद के सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ ने बताया कि सर्वप्रथम अपने मोबाईल से 18001800404 पर कॉल करना होगा। इसके बाद भाषा का चयन कर कोर्स कन्टेन्ट को सुनना है फिर सिखाये गए चेप्टर के आधार पर पूछे गए प्रश्नों का जवाब देना है एवं अंत में कोर्स पूर्ण होने पर सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकेगा।
एसबीएम एकेडमी का यह प्रशिक्षण कुल 150 मिनट का होगा एवं इसे 160 दिवस में पूर्ण किया जा सकता है। प्रशिक्षण प्रारम्भ करने के बाद कॉल ड्राप होने पर पुन: उसी टॉल फ्री नम्बर को पुन: डायल कर कोर्स को फिर से वही से शुरू किया जा सकता है, जहां पर कोर्स को अंत में छोड़ा गया था। कोर्स पूर्ण के लिए प्रशिक्षण के दौरान पूछे गए कुल 40 प्रश्नों में से 20 प्रश्नों के जवाब देने पर ही कोर्स पूर्ण होगा एवं कोर्स पूर्ण के बाद इसका सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकेगा।