राजस्थान में एक सरकारी शिक्षक स्कूली छात्रा को लेकर फरार हो गया है। सूचना मिलने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अध्यापकों को स्कूल में बंद कर ताला जड़ दिया।
राजस्थान के राजसमंद जिले से गुरु-शिष्या के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले के आमेट इलाके के दौवड़ा गांव में एक सरकारी शिक्षक स्कूली छात्रा को लेकर फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि वह शिक्षक सोमवार को स्कूल संचालन के दौरान ही छात्रा को भगाकर ले गया। मामले को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपित शिक्षक का कोई सुराग नहीं लगा। छात्रा उसी स्कूल की 12 वीं की विद्यार्थी है।
इस मामले के बारे में सूचना मिलने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अध्यापकों को स्कूल में बंद कर ताला जड़ दिया और आरोपित शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। सूचना मिलते ही आमेट थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइए इसमें जुटे हुए हैं।
पुलिस में मामला दर्ज करवाने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई। बता दें कि शिक्षक इंदर सिंह चौहान कल विद्यालय संचालन के दौरान ही छात्रा लेकर फरार हो गया। और बीते 24 घंटों से अभी तक उसका कोई अता-पता नहीं है। हालांकि पुलिस इसके पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।