राजसमंद

प्रदेश में इस जगह पर वन विभाग ने 13 टन नीम की गीली लकड़ी, जाने कहां का है मामला

आमेट तहसील के टीकर गांव में चौराहा पर वन विभाग के अधिकारियों की ओर से रूटीन चैकिंग के आधार पर नाकाबंदी के दौरान नीम की गीली लकड़ी से भरा हुआ एक ट्रक को जब्त किया

less than 1 minute read

राजसमंद. आमेट तहसील के टीकर गांव में चौराहा पर वन विभाग के अधिकारियों की ओर से रूटीन चैकिंग के आधार पर नाकाबंदी के दौरान नीम की गीली लकड़ी से भरा हुआ एक ट्रक को जब्त किया। आमेट वन चौकी प्रभारी कौशलसिंहसौधा ने बताया कि टीकर गांव के चौराहे के पास आमेट-देवगढ़ रोड पर गुरुवार दोपहर को नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक ट्रक तिरपाल से ढका हुआ था आ रहा था। इस पर वन अधिकारी को तिरपाल ढका होने पर ट्रक को ओवरटेक करके रुकवाया। ट्रक के ऊपर ढके तिरपाल को हटाकर जांच की गई तो करीब 13 टन नीम की गीली लकड़ी भरी हुई पाई गई।

वन अधिकारी ने ट्रक चालक मजावडा तहसील गिर्वा जिला उदयपुर निवासी सुनील वैष्णव से नीम की गीली लकड़ी को परिवहन करने के कागजात मांगे, लेकिन उसके पास काई दस्तावेज नहीं मिले। इस पर विभाग की टीम ने लकड़ी और ट्रक दोनों को जब्त कर लिया। ट्रक को टीकर चौराहे से लाकर वन चौकी आमेट के परिसर में खड़ा करवाया गया।साथ ही इस कार्यवाही की सूचना जिला वन अधिकारी को दी गई, जो नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही करेंगे। इस कार्यवाही के दौरान वन चौकी प्रभारी कौशलसिंह सौधा, वन रक्षक उगमचंद बैरवा, अरविंद जावड़िया मौजूद थे।

Updated on:
21 Nov 2024 07:15 pm
Published on:
21 Nov 2024 07:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर