Rampur News: रामपुर में आप पार्टी के सांसद संजय सिंह पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के मतदान से पूरे देश में भाजपा की जमानत जब्त होने जा रही है। INDIA गठबंधन की पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही है।
Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह रामपुर पहुंचे। जिले की केमरी नगर पंचायत के चेयरमैन अंसार अहमद की बेटी की शादी में शामिल हुए। इसके लिए बिलासपुर गेट स्थित शाही महल मैरिज हाल पहुंचे।
जहां पहुंच कर उन्होंने दुल्हा-दुल्हन को बधाई दी। साथ ही साथ खून से पत्र लिखने वाले साथियों से मुलाकात कर उनका आभार जताया और हौसला अफजाई की। इसके अलावा मीडिया से बातचीत में भाजपा पर सियासी हमला बोला।
उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान से ये जाहिर हुआ है की पूरे देश में भाजपा की जमानत जब्त होने जा रही है। INDIA गठबंधन की पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही है। जनता भाजपा के जुल्म और ज्यादतियों का जवाब वोट से देने जा रही है।