Rampur News: रामपुर शहर के चर्चित क्वालिटी बार प्रकरण में आरोपी बनाए गए सपा नेता आजम खान (Azam Khan) के अधिवक्ता की ओर से दाखिल आपत्ति को कोर्ट ने खारिज करते हुए आजम खान की कस्टडी रिमांड मंजूर कर दी।
Rampur News In Hindi: यूपी के रामपुर में क्वालिटी बार के अभिलेखों में धोखाधड़ी, साक्ष्य गायब करने और आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप में आरोपी बनाए जाने के खिलाफ सपा नेता आजम खान (Azam Khan) की ओर से दाखिल आपत्ति को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। साथ ही उनको इस केस में भी आरोपी बनाते हुए हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि आजम खान (Azam Khan) बुधवार को कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। रामपुर के सिविल लाइंस में 21 नवंबर 2019 को राजस्व निरीक्षक अनंग राज सिंह ने तहरीर दी थी। जिसमें आरोप लगाया कि सपा नेता आजम खान (Azam Khan) ने मंत्री रहते हुए जिला सहकारी संघ की जमीन पर बने क्वालिटी बार की 302 वर्ग मीटर जमीन को पत्नी तजीन फात्मा के नाम पर किराए पर दे दी।
उस समय डीसीडीएफ के चेयरमैन जफर अली जाफरी की अध्यक्षता में बैठक होने की बात कही गई थी। पुलिस ने इस मामले में तत्कालीन डीसीडीएफ के चेयरमैन सैयद जफर अली जाफरी, सपा नेता आजम खान (Azam Khan) की पत्नी तजीन फात्मा, बेटे अब्दुल्ला आजम खान को आरोपी बनाते हुए चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से इस मुकदमे की अग्रिम विवेचना करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी गई।
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि विवेचक इंस्पेक्टर गजेंद्र त्यागी ने अग्रिम विवेचना में सपा नेता आजम खान (Azam Khan) को धोखाधड़ी, साक्ष्य नष्ट करने और अपराधिक षडयंत्र का दोषी मानते हुए कस्टडी वारंट की मांग की थी। जिस पर कोर्ट में आजम खान वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश हुए। जहां रिमांड पर बहस हुई। आजम खान (Azam Khan) के अधिवक्ता ने आपत्ति लगाई, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया और कस्टडी रिमांड मंजूर करते हुए वारंट जारी करने के आदेश दिए हैं। आजम को 11 फरवरी को तलब किया गया है।