रामपुर

Rampur News: वैलेंटाइन-डे पर होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, 2000 जोड़े शादी के बंधन में बंधेंगे

Rampur News: यूपी के रामपुर में 14 फरवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लगभग 2000 जोड़े अपने-अपने धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह बंधन में बंधेंगे।

less than 1 minute read
Feb 14, 2025
Rampur News: वैलेंटाइन-डे पर होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह..

Rampur News Today: 14 फरवरी को रामपुर जिले के फिजिकल ग्राउंड परिसर में होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर से सभी तैयारियां कर ली हैं। डीएम जोगिन्दर सिंह, पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नंद किशोर कलाल ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा किया है।

व्यवस्थाएं होंगी दुरुस्त

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 14 फरवरी को 2000 जोड़ों का विवाह उनके धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार कराया जाएगा। इस बीच परिजनों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, कार्यक्रम स्थल पर आवागमन को लेकर कोई असुविधा और कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

Published on:
14 Feb 2025 08:32 am
Also Read
View All

अगली खबर