रामपुर

रामपुर में सुबह बारिश से बढ़ी सर्दी, दिन में धूप से चढ़ा पारा, मौसम खेल रहा लुकाछुपी का खेल – Rampur Weather

Rampur Weather: यूपी के रामपुर में शनिवार को मौसम ने अलग-अलग रंग दिखाए। जहां सुबह बारिश से सर्दी बढ़ी तो वहीं दिन में धूप से पारा चढ़ा गया। लोग बोले कि मौसम लुकाछुपी का खेल खेल रहा है।

less than 1 minute read
Mar 01, 2025
Rampur Weather: रामपुर में सुबह बारिश से बढ़ी सर्दी..

Rampur Weather News: रामपुर जिले में मौसम ने दो अलग-अलग रंग दिखाए। सुबह घने बादल छाए होने के साथ रिमझिम बारिश हुई, जबकि, दिन में आसमान साफ होकर चमकदार धूप खिल उठी और तापमान तेजी के साथ चढ़ गया। पिछले दो दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के असर से रामपुर में आसमान बादलों से ढका हुआ था। दो दिनों में तेज हवा के साथ बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी हुई।

बारिश के चलते मौसम में ठंडक

शनिवार को सुबह में घने बादल छाए नजर आए और सुबह 9 बजे के हल्की रिमझिम बारिश हुई। बारिश के चलते मौसम में ठंडक महसूस की गई। चढ़ते फागुन में जहां एक तरफ मौसम में बदलाव आ रहा है, वहीं आसमान में बादलों ने डेरा डालकर धूप पर पहरा लगा दिया है। इसके कारण गर्मी के चढ़ते तेवर पर ठंडक आई है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता ने मौसम का रुख बदल दिया है।

Also Read
View All

अगली खबर