Rampur Crime News: यूपी की रामपुर पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मुठभेड़ में 25-25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर समेत दो गोकश घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Encounter between Rampur police and miscreants: रामपुर में गोकशी की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस से मुठभेड़ में 25-25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर समेत दो गोकश घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि शुक्रवार सुबह कोतवाल कुलदीप सिंह को सूचना मिली थी कि गांव अलीनगर से कोसी नदी के बांध पर जाने वाले रास्ते पर कुछ लोग गोकशी की तैयारी की जा रही है। कोतवाल दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घेराबंदी की। पुलिस को देख गोकश घबरा गए और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोकश इरफान पुत्र अबरार एवं हिस्ट्रीशीटर सुलेमान पुत्र अफसर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से दो तमंचे, तीन कारतूस, दो बाइक, गोकशी के उपकरण बरामद कर घायल गोकशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।