रामपुर

Rampur Court: हड़ताल के चलते जयाप्रदा मामले में नहीं हुई सुनवाई, आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप

Rampur Court: रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। उन पर आचार संहिता उल्लंघन के दो केस दर्ज हैं। जिन पर सुनवाई चल रही है।

less than 1 minute read
May 22, 2024

Rampur Court: रामपुर में गर्मी के चलते न्यायिक कार्य से वकीलों के विरत रहने की वजह से पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ दर्ज आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले की सुनवाई के लिए 31 मई की तारीख तय कर दी गई है।

2019 का है मामला

पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान स्वार और केमरी थाने में आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज किए थे। दोनों मामले कोर्ट में विचाराधीन है। दोनों मामलों में लगातार कोर्ट में पेश न होने पर पूर्व सांसद के खिलाफ सात बार गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। इसके बाद जयाप्रदा ने चार मार्च को कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद कोर्ट ने उनके वारंट निरस्त कर दिए थे। केमरी थाने में दर्ज मामले में पूर्व सांसद ने धारा 313 के तहत अपने बयान दर्ज कराए जा चुके हैं।

आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप

वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि कोर्ट में जयाप्रदा के मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। दोनों मामलों में सुनवाई के लिए कोर्ट ने 31 मई की तारीख तय की है। केमरी थाने में दर्ज मामले में जयाप्रदा पर लोकसभा चुनाव 2019 में सभा के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।

Published on:
22 May 2024 07:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर