Rampur News: उत्तर प्रदेश की रामपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित पति-पत्नी का कहना है कि पुलिस रात में उनके घर में जबरन घुस गई। आरोप है कि एक पुलिसकर्मी शराब के नशे में था। उसने प्रेमपाल को धमकी दी कि ज्यादा बोलने पर गोली मार देगा।
Rampur News: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, रामपुर के थाना अजीमनगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। जिले के ग्राम खण्डिया निवासी वीरवती और उनके पति प्रेमपाल ने एसपी से शिकायत की है। उनका आरोप है कि पुलिस ने रात में उनके घर का दरवाजा तोड़ दिया। एक पुलिसकर्मी शराब के नशे में था। उसने प्रेमपाल को धमकी दी कि ज्यादा बोलने पर गोली मार देगा।
वीरवती का कहना है कि, जब वह अपने पति को बचाने गई तो पुलिसकर्मी ने उसके कपड़े फाड़ दिए। दोनों के साथ मारपीट की। दंपति की चीख-पुकार सुनकर जब गांव के लोग जमा हुए, तो पुलिस ने हवाई फायरिंग कर दी। इससे गांववाले डर गए और अपने घरों में चले गए। जिससे मौके पर सनसनी फैल गई।
घायल पति-पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वीरवती ने बताया कि उनके पति का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पीड़िता ने कहा कि वह आरोपी पुलिसकर्मियों को पहचानती है। दंपति ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
रामपुर जिले के थाना अजीमनगर प्रभारी ने बताया कि किसी ने थाने में कोई शिकायत नहीं की है। शिकायतकर्ता के परिवार पर 420, 419 का केस होने के कारण कर्नाटक पुलिस आई थी। उनके साथ थाने की पुलिस भी गई थी।