रामपुर

फ्री होगी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की जांच, रामपुर में बन रही IPHL लैब, 2025 तक पूरा होगा लैब का निर्माण

Rampur News: यूपी के रामपुर जिला अस्पताल में आईपीएचएल ( इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेट्री ) लैब की स्थापना होगी। मौजूदा समय में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के लिए जिले की लोगों को बड़े शहरों में दौड़ लगानी पड़ती थी। जिसके कारण उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होते थे। अब जिला चिकित्सालय में सभी वर्ग के मरीजों के लिए प्रत्येक गंभीर बीमारी की फ्री में जांच कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।

less than 1 minute read
Aug 04, 2024
Rampur News Today

Rampur News Today: एक समय था जब गंभीर बीमारियों की जांच के लिए रामपुर जिले के मरीजों को दिल्ली का रुख करना पड़ता था और मरीजों को जेब से सैकड़ों-हजारों रुपए खर्च कर जांच करानी पड़ रही थी। इस समस्या के निराकरण के लिए अब जिला अस्पताल में सुविधा प्रदान की गई है। अब प्रत्येक गंभीर बीमारी की जांच नि:शुल्क जिला अस्पताल में हो सकेगी। शासन की मंशा है कि सभी जांच एक छत के नीचे होंगी। मौजूदा लैब को बढ़ा कर उसी में नया लैब स्थापित होगा।

सीएमएस डॉ. एचके मित्रा ने बताया कि इस लैब का निर्माण 2025 तक पूरा कराया जाना है। माइक्रोबायोलॉजी से संबंधित जांचें और हिस्टोपैथोलॉजी से संबंधित जांच के लिए मरीजों को दिल्ली जाना पड़ता है। अब जल्द ही मरीजों को एक ही छत की नीचे आईपीएचएल लैब जिला अस्पताल में प्रत्येक गंभीर बीमारियों की जांच की सुविधा मिलेगी।

Also Read
View All

अगली खबर