Rampur News: उत्तर प्रदेश की रामपुर पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने और चाइनीज मांझे पर पैनी नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।
Rampur News Today: रामपुर पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने और चाइनीज मांझे की रोकथाम के लिए अत्याधुनिक तकनीक का सहारा लिया है। एसपी विद्या सागर मिश्र के निर्देश पर अब रामपुर जिले में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।
गौरतलब है कि, रामपुर में विद्या मंदिर के पास से गुजरते हुए चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए थे ब्लॉक कोऑर्डिनेटर। चाइनीज मांझे की चपेट में आकर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर घायल हो गए थे। हादसे के बाद उन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। और भी ऐसे कई मामले सामने आए थे। अब रामपुर पुलिस ने इससे निपटने की लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली है।