Rampur News: यूपी के रामपुर में तेंदुए की दहशत से लोग परेशान थे। बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया था। गांव के लोग समूह में पहरा दे रहे थे। तेंदुए के पकड़े जाने से आसपास के गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है।
Rampur News In Hindi: रामपुर जिले में एक और तेंदुआ पकड़ में आ गया। यह मसवासी क्षेत्र में एक सप्ताह से घूम रहा था, जिससे ग्रामीणों में दहशत थी। रविवार को भी एक तेंदुआ जौहर यूनिवर्सिटी के पास पिंजरे में कैद हो गया था। जिले में दो दिन में दो तेंदुए पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत महसूस की है।
11 दिन पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की दीवार पर बैठा तेंदुआ दिखाई दिया था। इससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी। इसे पकड़ने के लिए वन विभाग ने यूनिवर्सिटी के पास ही हॉकी स्टेडियम में पिंजरा लगा दिया था, जिसमें रविवार तड़के तेंदुआ फंस गया था। वन विभाग की टीम उसे पीलीभीत के जंगल में छोड़ने ले गई।