रामपुर

होली और जुमे की नमाज एक ही दिन, रामपुर में पुलिस-प्रशासन सतर्क, ड्रोन से की जाएगी निगरानी

Rampur Holi-Jumma: होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है। होली पर रंगोत्सव और इसके बाद होने वाली जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं।

less than 1 minute read
Mar 11, 2025
होली और जुमे की नमाज एक ही दिन, रामपुर में पुलिस-प्रशासन सतर्क..

Rampur Holi-Jumma: होली और जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए रामपुर में पुलिस ने ड्रोन के जरिये निगरानी शुरू कर दी है। साथ ही होली और जुमे की नमाज की भी निगरानी ड्रोन से की जाएगी। जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी। जिले के 1263 होलिका दहन स्थलों में से 18 स्थलों को संवेदनशीलता की श्रेणी में रखा गया है। यहां पर पिछले पांच सालों में हुए विवादों पर भी पुलिस की निगाह टिकी हुई हैं।

  • 1263 स्थानों पर होलिका दहन

आपको बताते चलें कि इस बार होली शुक्रवार को है। वहीं, इसी दिन रमजान महीने की जुमे की नमाज है। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने अपने स्तर से सभी तैयारियां पूरी करनी शुरू कर दी हैं। 13 मार्च को होलिका दहन होगा, जबकि 14 को रंगोत्सव मनाया जाएगा। रामपुर जिले में 1263 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। इनमें से 18 स्थलों को संवेदनशीलता की श्रेणी में रखा गया है। इन पर पुलिस व प्रशासनिक अमले की पैनी निगाह रहेगी।

ड्रोन से की जाएगी निगरानी

इसी के साथ पुलिसकर्मियों की भी तैनाती करनी शुरू कर दी गई है। डीएम जोगिंदर सिंह और एसपी विद्या सागर मिश्र ने सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा भी कर चुके हैं। होली उत्सव व फिर जुमे की नमाज के दौरान पैनी निगाह रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसी के साथ होली के दिन जुमे की नमाज को लेकर रामपुर जामा मस्जिद इमाम ने फैसला लिया है कि मस्जिदों में नमाज का वक्त दोपहर 2:30 बजे से है।

Also Read
View All

अगली खबर