रामपुर

नींद में डाली खलल तो साथी को मार दी गोली, कोर्ट ने अब सुनाई सजा

Rampur: रामपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक सिपाही ने नींद में खलल पड़ने पर साथी को गोली मार दी। इस मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।

less than 1 minute read
Dec 21, 2024

Rampur: उत्तर प्रदेश के रामपुर पुलिस लाइन की बैरक में साथी सिपाही पर गोली चलाने के मामले में अदालत का सख्त फैसला सामने आया है। घटना में आरोपी सिपाही को अदालत ने सात साल की कैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा, उस पर 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

2019 का है मामला

दरअसल, इस मामले में शाहजहांपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बिजलीपुर मोहल्ला निवासी सिपाही विजयपाल सिंह ने 16 अगस्त 2019 को थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि घटना पुलिस लाइन की बैरक में हुई, जहां उनकी रात 12 बजे से 3 बजे तक की ड्यूटी थी।

लाइट ऑन करने पर टूटी थी नींद

विजयपाल सिंह ने बताया कि ड्यूटी खत्म करने के बाद वह जब बैरक में पहुंचे तो उन्होंने लाइट ऑन की। इसके बाद बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के फूलपुर मिलक गांव निवासी सिपाही शिव ध्यान सिंह नींद से जाग गया और गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर शिव ध्यान ने बक्से से तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी।

Also Read
View All

अगली खबर