रामपुर

Rampur Crime: शादी में बाधक बन रहा था प्रेमी, मंगेतर के साथ मिलकर प्रेमिका ने रची खौफनाक साजिश, दोस्तों को भी किया शामिल

Rampur Crime: यूपी की रामपुर पुलिस ने यशपाल हत्याकांड मामले का खुलासा कर दिया है। हत्याकांड में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यशपाल एक युवती से फोन पर बात करता था। इसी बात से नाराज होकर युवती के मंगेतर और परिवार ने मिलकर हत्या कर दी।

2 min read
Feb 24, 2025
Rampur Crime: शादी में बाधक बन रहा था प्रेमी, मंगेतर के साथ मिलकर प्रेमिका ने रची खौफनाक साजिश..

Rampur Crime News: रामपुर पुलिस ने हैरान करने वाले मामले का खुलासा किया है। यहां शादी में बाधा बन रहे यशपाल की प्रेमिका के मंगेतर सूरजपाल और उसके साथियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। बता दें कि शादी में बाधा बन रहे प्रेमी यशपाल को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका के मंगेतर सूरजपाल उर्फ छोटू ने अपने दोस्त मोहित और जितेंद्र के साथ हत्या की साजिश रची। 19 फरवरी की रात को प्रेमिका के मंगेतर सूरजपाल उर्फ छोटू ने यशपाल को फोन कर बुला लिया और मामले का समझौता करने को कहा।

चाकू से गोदकर की हत्या

इसी बात का फायदा उठाते हुए प्रेमिका के मंगेतर सूरजपाल उर्फ छोटू इसके दोस्त मोहित और दूसरे दोस्त जितेंद्र ने यशपाल के चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस जांच में पता चला कि युवती का रिश्ता सूरजपाल के साथ तय हुआ था। इससे पहले आरोपी राजेश ने यशपाल के खिलाफ लता को भगा ले जाने के आरोप में 15 अगस्त 2024 को थाना शाहबाद में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके आरोप में यशपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

योजना बनाकर किया मर्डर

वहीं करीब 20 दिन पहले यशपाल जेल से छुट करके घर आया था। यशपाल जेल से छूटकर आने के बाद भी लगातार युवती से बात करता रहता था। इसी बीच घरवालों ने युवती का रिश्ता सूरजपाल पुत्र दिलाराम सिंह से बदायूं के साथ तय कर दिया। इसके बाद भी यशपाल लता से फोन पर बात करता रहा। जब सूरजपाल युवती को फोन करता, तो अक्सर उसका फोन बिजी आता था। पूछने पर लता ने बताया कि यशपाल जबरदस्ती उससे बात करता है। इस पर सूरजपाल ने यशपाल को सबक सिखाने की योजना बनाई और योजना के तहत यशपाल का मर्डर कर दिया।

Also Read
View All

अगली खबर