रामपुर

Rampur News: सीआरपीएफ भर्ती परीक्षा में दोस्त की जगह परीक्षा देता सॉल्वर गिरफ्तार, अभ्यर्थी भी पकड़ा गया

Rampur News: यूपी में सीआरपीएफ भर्ती की परीक्षा आयोजित की जा रही है। यूपी के रामपुर जिले में पुलिस ने एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया है। साथ ही परीक्षार्थी को भी पकड़ा है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

less than 1 minute read
Jul 15, 2024

Rampur News Today: रामपुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में ट्रेडमैन की भर्ती परीक्षा के दौरान दोस्त के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक सॉल्वर पकड़ा गया। परीक्षार्थी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। सीआरपीएफ अफसर दोनों से पूछताछ कर रहे हैं। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

बात दें कि सीआरपीएफ में ट्रेडमैन की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 20 जुलाई तक चलने वाली परीक्षा के दौरान करीब तीन हजार परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया जा रहा है। सोमवार को परीक्षा के समय सुधांशु नाम के एक अभ्यर्थी को शक के आधार पर सीआरपीएफ अफसर ने पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि वह अपने दोस्त बृजपाल के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। दोनों आरोपियों को पकड़कर सीआरपीएफ के डीआईजी ने दोनों से पूछताछ की। इस मामले में जांच की जा रही है।

Updated on:
15 Jul 2024 09:13 pm
Published on:
15 Jul 2024 09:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर