रामपुर

वंदेभारत एक्सप्रेस पर रामपुर में पथराव, सी-3 कोच का शीशा टूटा, घटना के बाद मचा हड़कंप

Rampur News: देहरादून से लखनऊ जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस पर रामपुर के मिलक-नगरिया स्टेशन के बीच पथराव किया गया, जिससे सी-3 कोच का शीशा टूट गया।

less than 1 minute read
May 23, 2025
यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है।

Stone pelting on Vande Bharat Express in Rampur: देहरादून से लखनऊ जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस पर रामपुर जिले में पथराव की घटना सामने आई है। यह पथराव मिलक-नगरिया स्टेशन के बीच हुआ, जिसमें ट्रेन के सी-3 कोच का शीशा टूट गया। घटना के समय तेज आवाज और शीशे के चटकने की वजह से यात्री घबरा गए और तुरंत ट्रेन में तैनात स्टाफ को इसकी जानकारी दी।

घटना के बाद मचा हड़कंप

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सक्रिय हो गई। रामपुर पोस्ट पर अज्ञात के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पथराव के बाद पटरियों के पास गश्त कर रही आरपीएफ टीम को भी सूचित किया गया।

CCTV फुटेज से की जा रही पहचान

ट्रेन और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से पथराव करने वाले की पहचान की कोशिश की जा रही है। वहीं, घटना से घबराए यात्रियों ने ट्रेन की खिड़की के टूटे शीशे की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा कीं। ट्रेन जब बरेली स्टेशन पर रुकी, तो यात्रियों ने मामले की जानकारी रेलवे स्टाफ को दी। इसके बाद अधिकारियों ने आरपीएफ को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने किया हमला

पटरियों के पास आरपीएफ को कुछ युवक और एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक मिला, जिसने पुलिस पर भी पथराव करने की कोशिश की। आरपीएफ का कहना है कि CCTV फुटेज से अगर आरोपित की पहचान हो जाती है, तो उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच जारी है।

Also Read
View All

अगली खबर