रामपुर

बिजनौर में शराब की दुकान से चोरी, कुम्बल काटकर 60 पेटी देसी शराब ले गए चोर, पुलिस छानबीन में जुटी

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में गंज रोड स्थित एक कंपोजिट शराब की दुकान में चोरों ने कुंबल काटकर घुसपैठ की और करीब 50-60 पेटी देसी शराब चुरा ली।

less than 1 minute read
May 16, 2025
बिजनौर में शराब की दुकान से चोरी, कुम्बल काटकर 60 पेटी देसी शराब ले गए चोर..

Theft from liquor shop in Bijnor: बिजनौर जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक शराब की दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गंज रोड स्थित कंपोजिट शराब की दुकान में चोर देर रात कुंबल काटकर घुसे और करीब 50 से 60 पेटी देसी शराब चोरी कर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने दी दुकान मालिक को सूचना

सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुकान का कुंबल कटा देखा, तो उन्होंने तुरंत दुकान मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दुकान मालिक ने हल्दौर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

थाना प्रभारी ने मौके का लिया जायजा

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार वैसला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

पुलिस की छानबीन, खेतों में की गई तलाश

पुलिस ने आसपास के खेतों में सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जांच में एसआई श्रीपाल यादव और एसआई मनीष कुमार भी शामिल हैं।

स्थानीय लोगों ने जताई नाराज़गी

स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोग दहशत में हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Also Read
View All

अगली खबर