Bijnor News: यूपी के बिजनौर में गंज रोड स्थित एक कंपोजिट शराब की दुकान में चोरों ने कुंबल काटकर घुसपैठ की और करीब 50-60 पेटी देसी शराब चुरा ली।
Theft from liquor shop in Bijnor: बिजनौर जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक शराब की दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गंज रोड स्थित कंपोजिट शराब की दुकान में चोर देर रात कुंबल काटकर घुसे और करीब 50 से 60 पेटी देसी शराब चोरी कर फरार हो गए।
सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुकान का कुंबल कटा देखा, तो उन्होंने तुरंत दुकान मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दुकान मालिक ने हल्दौर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार वैसला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
पुलिस ने आसपास के खेतों में सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जांच में एसआई श्रीपाल यादव और एसआई मनीष कुमार भी शामिल हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोग दहशत में हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।