Rampur News: रामपुर लोकसभा सीट (Rampur Lok Sabha Seat) पर प्रत्याशी के चयन को लेकर सपा के अंदर खींचतान मच गई है। चुनाव जीतने के बाद यह जंग और तेज हो गई है।
Rampur Lok Sabha Seat: मुरादाबाद सीट से जीतने वाली रुचिवीरा के बाद अब प्रदेश सचिव फिरासत हुसैन गामा ने भी मोहिब्बुल्लाह नदवी के खिलाफ टिप्पणी की है। इससे पार्टी के अंदर सियासत गर्म है। पहले रामपुर लोकसभा सीट (Rampur Lok Sabha Seat) से प्रत्याशी के चयन के लिए खींचतान। अब सपा प्रत्याशी मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी की जीत पर सपाई खेमे में जुबानी जंग छिड़ गई है। सपा नेता आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा, रुचिवीरा के बाद अब प्रदेश सचिव फिरासत हुसैन गामा ने भी मोहिब्बुल्लाह के खिलाफ टिप्पणी की है।
सपा नेताओं की जुबानी जंग के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के चयन को लेकर रामपुर और मुरादाबाद सीट सुर्खियों में रही। सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खां ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था। साथ ही मुरादाबाद सीट से रुचिवीरा को उम्मीदवार बनाने की बात कही थी। अखिलेश यादव ने रामपुर से चुनाव लड़ने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इसके बाद आजम ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान कर दिया।
वहीं अखिलेश आजम की रजामंदी के बिना मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी को रामपुर से उम्मीदवार घोषित कर दिया। हालांकि मुरादाबाद सीट से नामांकन के बाद भी डॉ. एसटी हसन का टिकट काटकर आजम की पसंद रुचिवीरा को प्रत्याशी बनाया गया था। मोहिब्बुल्लाह नदवी रामपुर तो रुचिवीरा मुरादाबाद से चुनाव जीत चुकीं हैं। इसके बाद से सपाइयों में जुबानी जंग छिड़ गई। सपा के प्रदेश सचिव फिरासत हुसैन गामा ने कहा कि आजम खां पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं राष्ट्रीय महासचिव हैं।
डॉ. एसटी हसन ने कहा कि आजम खां उनके आइडियल हैं। हमने आजम खां से बहुत कुछ सीखा है लेकिन उन्होंने ही मेरा सांसद का टिकट कटवा दिया था। बड़ों का सम्मान करना हमारा संस्कार है। वो वर्तमान समय में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनके खिलाफ भाजपा सरकार ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। ऊपर वाले से मदद की दुआ करते हैं कि शीघ्र वे जेल से बाहर निकलें।