रतलाम

मंडल से गुजरने वाली 22 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

यात्रियों को मिलेगी सुविधा, ट्रेनों में मिलेगी ज्यादा सीटें

3 min read
Aug 01, 2024

रतलाम.
ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 22 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय किया है। वरिष्ठ जन संम्पर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार इन सभी ट्रेनों में वर्तमान कोच के अलावा अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।

  • दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलने वाली गाड़ी संख्या 20473 दिल्ली सराय रोहिल्ला - उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में सेकंड एसी , थर्ड एसी एवं स्लीपर श्रेणी के एक-एक अतिरक्त कोच तत्काल प्रभाव से 31 अगस्त तक लगेंगे।
  • उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 20474 उदयपुर - दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में सेकंड एसी , थर्ड एसी एवं स्लीपर श्रेणी के एक-एक अतिरक्त कोच 2 अगस्त से 01 सितंबर तक लगेंगे।
  • उदयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12991 उदयपुर-जयपुर एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक तथा सामान्य श्रेणी के तीन अतिरक्त कोच तत्काल प्रभाव से 31 अगस्त तक लगेंगे।
  • जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12992 जयपुर - उदयपुर एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक तथा सामान्य श्रेणी के तीन अतिरिक्त कोच तत्काल प्रभाव से 31 अगस्त तक लगेंगे।
  • मदार जंक्शन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन - कोलकाता एक्सप्रेस में सेकंड एसी ,थर्ड एसी एवं थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी में एक-एक अतिरिक्त कोच 5 से 26 अगस्त तक लगेंगे।
  • कोलकाता से चलने वाली गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता - मदार जंक्शन-एक्सप्रेस में सेकंड एसी ,थर्ड एसी एवं थर्ड एसी इकॉनमी में एक एक अतिरिक्त कोच 8 से 29 अगस्त तक लगेंगे।
  • उदयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर - खजुराहो एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच तत्काल प्रभाव से 31 अगस्त तक लगेगा।
  • खजुराहो से चलने वाली गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 3 अगस्त से 2 सितंबर तक लगेगा।
  • जोधपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर - इंदौर एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी के तीन और सामान्य श्रेणी के दो कोच तत्काल प्रभाव से 31अगस्त तक लगेंगे।
  • इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14802 इंदौर -जोधपुर एक्सप्रेस में स्लीपर के तीन और सामान्य श्रेणी के दो कोच 4 अगस्त से 3 सितबर तक लगेंगे।
  • इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12465 इंदौर - भगत की कोठी एक्सप्रेस में स्लीपर के तीन और सामान्य श्रेणी के दो कोच 2 से 1 सितंंबर तक लगेंगे।
  • भगत की कोठी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12466 भगत की कोठी - इंदौर एक्सप्रेस में स्लीपर के तीन और सामान्य श्रेणी के दो कोच 3 से 2 सितंबर तक लगेंगे।
  • उदयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर - शालीमार एक्सप्रेस में थर्ड एसी इकॉनमी का एक अतिरिक्त कोच 3 से 31 अगस्त तक लगेगा।
  • शालीमार से चलने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में थर्ड एसी इकॉनमी का एक अतिरिक्त कोच 4 अगस्त से 1 सितम्बर तक लगेगा।
  • जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09721 जयपुर - उदयपुर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच तत्काल प्रभाव से 31 अगस्त तक लगेगा।
  • उदयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09722 उदयपुर - जयपुर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 2 अगस्त से 1 सितम्बर तक लगेगा।
  • अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09621 अजमेर - बांद्रा टर्मिनस स्पेशल में स्लीपर क्लास के दो अतिरिक्त कोच 4 से 25 अगस्त तक लगेंगे।
  • बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल में स्लीपर क्लास के दो अतिरिक्त कोच 5 से 26 अगस्त तक लगेंगे।
  • अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09627 अजमेर - सोलापुर एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच 7 से 28 अगस्त तक लगेगा।
  • सोलापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09628 सोलापुर - अजमेर एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच 8 से 29 अगस्त तक लगेगा।
  • अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09653 अजमेर - बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच 3 से 31 अगस्त तक लगेगा।
  • बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 09654 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच 4 अगस्त से 1 सितंबर तक लगेगा।
Published on:
01 Aug 2024 09:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर