indian railway: रेलवे ने जारी किया आदेश, देशभर की 12 हजार से ज्यादा ट्रेनों के स्लीपर कोच में मिलेगी सुविधा...।
आशीष पाठक
indian railway: देशभर के साथ ही मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। भारत में ट्रेन चलने की शुरूआत के 172 साल बाद रेल मंत्रालय ने करोड़ों यात्रियों की सुविधा के लिए नियम में अहम बदलाव किया है। ये बदलाव स्लीपर कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए किया गया है और जल्द ही देशभर में चलने वाली 12 हजार से ज्यादा ट्रेनों के स्लीपर कोचों में सफर करने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा ।
ट्रेनों में अब तक एसी डिब्बे में यात्रा करने वाले यात्रियों को ही वॉशरूम में हैंड वाश की सुविधा मिलती थी लेकिन अब नए नियम में स्लीपर या शयनयान डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी यह सुविधा मिलेगी। इसके लिए रेलवे मंत्रालय ने निर्णय ले लिया है व रेलवे बोर्ड ने अधिकृत आदेश जारी कर दिए हैं। रतलाम सहित देशभर में चलने वाली 12 हजार से अधिक यात्री ट्रेन के 264000 स्लीपर कोच में नई सुविधा जून माह से मिलना शुरू हो जाएगी।
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार रेलवे बोर्ड निदेशक अजय झा ने इस संबंध में देश के सभी जोनल रेलवे को आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश अनुसार ओबीएचएस यानी ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग की तरफ से ट्रेन के स्लीपर कोच में स्वच्छता की जाती है। अब उनकी तरफ से ही हैंड वॉश की सुविधा भी दी जाएगी। रेल मंडल में भी वरिष्ठ कार्यालय के जारी आदेश का पालन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- पत्नी के गहने लेकर गर्लफ्रेंड के साथ भागा पति..