13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी के गहने लेकर गर्लफ्रेंड के साथ भागा पति..

mp news: पत्नी ने पति के खिलाफ पुलिस में की शिकायत, एक लाख रूपये नकद और गहने ले जाने का आरोप..।

2 min read
Google source verification
satna hindi news

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फोटो सोर्स-AI)

mp news: आपने अक्सर ऐसी खबरें सुनी होंगी जिनमें पत्नी घर से जेवर व कैश लेकर प्रेमी के साथ भाग जाती है लेकिन मध्यप्रदेश के सतना में इससे ठीक उलटा मामला सामने आया है। यहां एक पति पत्नी के गहने व घर से कैश लेकर अपनी प्रेमिका के साथ भाग गया है। पति के भागने के बाद अब पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दोनों की शादी को 17 साल गुजर चुके हैं और उनके दो बच्चे भी हैं।

पत्नी के गहने लेकर प्रेमिका संग भागा पति

सतना के सिविल थाना इलाके में रहने वाली 36 साल की महिला ने पुलिस में शिकायती आवेदन देते हुए बताया है कि उसकी शादी साल 2007 में हुई थी। उसके दो बच्चे हैं और अब शादी के 17 साल बाद उसका पति घर से एक लाख रूपये नकद और उसके जेवरात लेकर भाग गया है। पत्नी के मुताबिक पति 15 मई को घर से भागा है और अब उसे पता चला है कि पति की प्रेमिका भी गायब है जिससे शक है कि दोनों एक साथ भागे हैं।

यह भी पढ़ें- शादी के दूसरे दिन दुल्हन ने पकड़ी शॉपिंग की जिद, बाजार पहुंचते ही हुआ ये..

पति का चल रहा था अफेयर

पीड़ित पत्नी के मुताबिक उसका पति उसे प्रताड़ित करता था लेकिन परिवारवालों की समझाइश के बाद कुछ सालों तक सब ठीक रहा। पीड़िता का आरोप है कि पति का करीब एक साल से सतना में ही रहने वाली एक विधवा महिला से अफेयर चल रहा था। जिसके कारण पति उसके व बच्चों के साथ मारपीट भी करता था। 15 मई को जब पति घर से जेवर और नकदी लेकर जा रहा था तब धमकी भी दी थी कि अगर उसे ढूंढने की कोशिश की तो जान से मार देगा।

यह भी पढ़ें- रात 3 बजे बेटी को दोस्तों से मिलने से रोका तो माता-पिता पर कराई FIR..