रतलाम एसपी IPS राहुल लोढ़ा व अन्य पुलिसकर्मियों का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल...
हमेशा अपने कड़क अंदाज और सख्त एक्शन के लिए जाने जाने वाले एसपी साहब का डांस वीडियो जब लोगों ने देखा तो वो हैरान रह गए। मामला रतलाम का है जहां रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा (IPS Rahul Lodha) का अन्य पुलिसकर्मियों के साथ डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो (viral video) में एसपी राहुल लोढ़ा (ratlam sp) फिल्मी गानों पर साथी पुलिसकर्मियों के साथ शानदार डांस (Amazing Dance)करते हुए नजर आ रहे हैं।
एसपी राहुल लोढ़ा के डांस का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो दरअसल रतलाम के एक निजी होटल में हुई पार्टी के दौरान का है। बताया गया है कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपटने के बाद चुनावी थकान मिटाने के लिए पुलिस कर्मचारियों को एक बड़ी पार्टी निजी होटल में दी गई थी। इस पार्टी का आयोजन कलेक्टर व एसपी ने किया था और इसमें टीआई स्तर के अधिकारी मौजूद थे। इसी दौरान फिल्मी गानों पर डांस हुआ था और तभी का ये वीडियो है।
बताया गया है कि वीडियो दो दिन पुराना है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसपी राहुल लोढ़ा को डांस करते हुए एक तरफ लोग हैरान हैं तो वहीं उनके डांस मूव्स की तारीफ भी सोशल मीडिया पर हो रही है। वायरल वीडियो में अधिकारी तुनक तुनक ताना ना, रंगीलो म्हारो ढोलना.. गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं।