रतलाम

सांसद चंद्रशेखर का करीबी एमडी ड्रग फैक्ट्री का मालिक दिलावर पठान!

MD Drug Factory Raid: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में तड़के 3-4 बजे पकड़ी गई एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का मालिक दिलावर पठान का यूपी सांसद चंद्रशेखर से निकला कनेक्शन...

2 min read
Jan 16, 2026
MP Drug Factory Raid(photo:patrika)

MD Drug Factory Raid: रतलाम जिले में पकड़ी गई एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, सामने आया है कि दिलावर खान यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर का करीबी है। वह कई बार उनके घर पर मिलने पहुंचा है। वह सांसद की पार्टी का सदस्य है।

ये भी पढ़ें

MP के 100 गांवों का होगा ‘मेगा विकास’, माइक्रो प्लान से दिखेगा चमत्कार

जावरा से चुनाव लड़ चुका है दिलावर

Ratlam MD Drugs Factory: बाएं से दिलावर पठान, यूपी सांसद चंद्रशेखर के घर पर दिलावर. आरोपी के घर के बाहर तैनात है पुलिस।(photo:patrika)

बता दें कि आरोपी दिलावर पठान जावरा से सांसद चंद्रशेखर की पार्टी का सदस्य है। आरोपी दिलावर पठान 2023 में जावरा से भी विधान सभा चुनाव लड़ चुका है।

फैक्ट्री में मिलीं महिलाएं, किया कार्रवाई का विरोध

बता दें कि दबिश के दौरान फैक्ट्री में भी महिलाएं मौजूद थीं। जब पुलिस ने यहां छापामारी की कार्रवाई की। इस दौरान वहां दिलावर के परिवार की महिलाएं भी मौजूद थीं। जिन्होंने पुलिस की कार्रवाई का विरोध भी किया। फिलहाल फैक्टरी से किसी को भी बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है।

गोपनीय तरीके से की कार्रवाई

पत्रिका संवाददाता आशीष पाठक खबर पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि नशे की फैक्ट्री की सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार ने टीम गठित की थी। ये पूरी कार्रवाई गोपनीय तरीके से अंजाम दी गई है।

चंद्रशेखर का नाम आते ही सियासी हलचल तेज, पार्टी ने जारी किया लेटर

MD Drug Case Ratlam Dilawar Pathan Connection with MP Chandrashekhar Aazad rawan(photo:patrika)

रतलाम जिले में दिलावर खान के घर पर चल रही एमडी ड्रग फैक्ट्री पर छापामारी की कार्रवाई के बाद यूपी सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण का नाम सामने आते ही सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई। पार्टी 'आजाद समाज पार्टी(कांशी राम)' ने पत्र जारी कर दिलावर से किसी भी तरह का संबंध होने का खंडन किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि पार्टी ने 2023 से ही दिलावर पठान की निष्क्रियता के कारण उससे दूरियां बना ली थीं। उसे कोई भी जिम्मेदारी नहीं दी गई थी। पत्र में कहा गया है कि अगर दिलावर पठान दोषी हैं, तो उस पर एक्शन लिया जाए, अगर वे दोषी नहीं पाए जाएं तो धार्मिक पक्षपात के कारण गलत कार्रवाई न की जाए।

सभी 16 आरोपियों को कालूखेड़ा थाने लेकर पहुंची पुलिस

आशीष पाठक ने बताया कि गांव में बनी इस एमडी ड्रग फैक्ट्री पर छापामारी की कार्रवाई दोपहर 3.30 बजे तक पूरी हो गई। जिसके बाद हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों को पुलिस कालूखेड़ा थाने लेकर निकल गई है।

ये भी पढ़ें

तेज रफ्तार कैंटर ने स्कूल बस को मारी टक्कर, 22 बच्चों की जान बचाने ड्राइवर ने दे दी जान

Updated on:
16 Jan 2026 04:45 pm
Published on:
16 Jan 2026 01:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर