MD Drug Factory Raid: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में तड़के 3-4 बजे पकड़ी गई एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का मालिक दिलावर पठान का यूपी सांसद चंद्रशेखर से निकला कनेक्शन...
MD Drug Factory Raid: रतलाम जिले में पकड़ी गई एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, सामने आया है कि दिलावर खान यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर का करीबी है। वह कई बार उनके घर पर मिलने पहुंचा है। वह सांसद की पार्टी का सदस्य है।
बता दें कि आरोपी दिलावर पठान जावरा से सांसद चंद्रशेखर की पार्टी का सदस्य है। आरोपी दिलावर पठान 2023 में जावरा से भी विधान सभा चुनाव लड़ चुका है।
बता दें कि दबिश के दौरान फैक्ट्री में भी महिलाएं मौजूद थीं। जब पुलिस ने यहां छापामारी की कार्रवाई की। इस दौरान वहां दिलावर के परिवार की महिलाएं भी मौजूद थीं। जिन्होंने पुलिस की कार्रवाई का विरोध भी किया। फिलहाल फैक्टरी से किसी को भी बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है।
पत्रिका संवाददाता आशीष पाठक खबर पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि नशे की फैक्ट्री की सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार ने टीम गठित की थी। ये पूरी कार्रवाई गोपनीय तरीके से अंजाम दी गई है।
रतलाम जिले में दिलावर खान के घर पर चल रही एमडी ड्रग फैक्ट्री पर छापामारी की कार्रवाई के बाद यूपी सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण का नाम सामने आते ही सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई। पार्टी 'आजाद समाज पार्टी(कांशी राम)' ने पत्र जारी कर दिलावर से किसी भी तरह का संबंध होने का खंडन किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि पार्टी ने 2023 से ही दिलावर पठान की निष्क्रियता के कारण उससे दूरियां बना ली थीं। उसे कोई भी जिम्मेदारी नहीं दी गई थी। पत्र में कहा गया है कि अगर दिलावर पठान दोषी हैं, तो उस पर एक्शन लिया जाए, अगर वे दोषी नहीं पाए जाएं तो धार्मिक पक्षपात के कारण गलत कार्रवाई न की जाए।
आशीष पाठक ने बताया कि गांव में बनी इस एमडी ड्रग फैक्ट्री पर छापामारी की कार्रवाई दोपहर 3.30 बजे तक पूरी हो गई। जिसके बाद हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों को पुलिस कालूखेड़ा थाने लेकर निकल गई है।