रतलाम

एमपी में मसाज कराती रही पुलिस और दूसरे केबिन से खिसक गया कैदी

mp news: कैदी ने पुलिसकर्मियों को दिया मसाज कराने का लालच, स्पा सेंटर पर ले गया और दे गया गच्चा...।

less than 1 minute read
Jan 31, 2025

mp news: मध्यप्रदेश के रतलाम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कैदी को जेल ले जाने से पहले पुलिसकर्मी स्पा सेंटर (spa center) लेकर पहुंच गए। मसाज पार्लर में पुलिसकर्मी मस्त मस्त मसाज कराते रहे और इसी बीच मौका पाकर कैदी उनकी पकड़ से खिसक गया। स्पा सेंटर से कैदी के भागने का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वहीं एसपी ने दोनों जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया है।

मसाज का लालच दिया..

पूरा मामला कुछ इस तरह है कि उज्जैन के नागदा में दिसंबर 2024 को शराब ठेकेदार के ऑफिस में 18 रूपए की लूट हुई थी। इस वारदात में आरोपी रोहित शर्मा को गिरफ्तार किया गया था जो खाचरौद उपजेल में बंद था। बीते मंगलवार को कैदी रोहित के पैर में चोट लग गई तो उसे अस्पताल लाया गया था। अस्पताल से वापस ले जाते वक्त कैदी रोहित ने जेल प्रहरियों राजेश और नितिन को मसाज कराने का लालच दिया और गच्चा दे गया।


देखें वीडियो-


मसाज कराते रहे पुलिसकर्मी, कैदी हुआ फरार

मसाज के लालच में जेल प्रहरियों के फंसने के बाद कैदी रोहित शर्मा उन्हें स्टेशन रोड के मनोहर गली में ले गया जहां एक किराए के मकान में स्पा सेंटर था। यहां दोनों जेल प्रहरी मसाज कराने लगे और तभी दूसरे केबिन में मसाज करा रहा रोहित मौका पाकर भाग निकला। कैदी के भागने के बाद खाचरोद पुलिस ने दोनों जेल प्रहरी सहित आरोपी रोहित शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने दोनों को निलंबित कर दिया है।

Updated on:
31 Jan 2025 08:53 pm
Published on:
31 Jan 2025 08:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर