रतलाम

इस पोलिंग बूथ पर डर-डरकर वोटिंग कर रहे लोग, VIDEO में देखिए वजह

पोलिंग बूथ पर तैनात मतदानकर्मी और मतदाता दोनों ही डरे हुए हैं, खौफ के बीच पोलिंग बूथ पर मतदान हो रहा है।

less than 1 minute read
May 13, 2024

4th Phase Voting Lok Sabha Election 2024: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान चल रहा है। चौथे चरण में मध्यप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है और दोपहर 3 बजे तक सभी 8 सीटों पर कुल मिलाकर 59.63 फीसदी मतदान भी हो चुका है। लेकिन इसी बीच हम आपको प्रदेश के एक ऐसे पोलिंग बूथ के बारे में बता रहे हैं जहां लोग डर-डर कर वोट डाल रहे हैं। वोट डालने आए मतदाताओं के साथ मतदान कराने आए मतदानकर्मी भी पोलिंग बूथ पर डरे हुए हैं।

डर-डर कर वोट डाल रहे लोग


मामला रतलाम के जवाहर नगर मतदान केन्द्र 54 पर लोग डर-डर के वोट डाल रहे हैं। डर की वजह कोई प्रत्याशी या फिर कोई दबंग नहीं बल्कि पोलिंग बूथ पर मंडरा रहे बंदर हैं जो कि पोलिंग बूथ पर डेरा जमाए हुए हैं। बंदरों की उछलकूद से वोट डालने आ रहे मतदाता तो डरे ही हुए हैं साथ ही साथ मतदान कराने आए मतदानकर्मी भी डरे हुए हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं किस तरह से पोलिंग बूथ पर बंदर डेरा जमाए हुए हैं।
देखें वीडियो-


दोपहर 3 बजे तक 59.63 फीसदी मतदान
चौथे चरण के लिए जिन 8 सीटों पर मतदान हो रहा है वहां दोपहर तीन बजे तक 59.63 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। देखिए किस सीट पर अब तक कितना मतदान हुआ है..
रतलाम - 62.78 फीसदी
खरगोन- 63.84 फीसदी
इंदौर- 48.60 फीसदी
उज्जैन- 60.83 फीसदी
मंदसौर- 61.58 फीसदी
धार- 60.18 फीसदी
देवास- 63.08 फीसदी
खंडवा- 59.87 फीसदी
देखें वीडियो-

Updated on:
13 May 2024 04:42 pm
Published on:
13 May 2024 04:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर