रतलाम

जान बचाने वाले वाहन में हो रही थी इस ड्रग की तस्करी, पुलिस के भी उड़े होश

smuggling drugs: एमपी से महाराष्ट्र ड्रग्स की तस्करी कर रही एम्बुलेंस पर पुलिस की दबिश, डोडाचूरा की 42 बोरियां की बरामद।

less than 1 minute read
Oct 28, 2024

smuggling drugs : मध्य प्रदेश के रतलाम में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। यहां महू-नीमच हाईवे पर पुलिस ने एक एम्बुलेंस से 8 क्विंटल 39 किलो डोडाचूरा बरामद किया है जो 42 प्लास्टिक की बोरियों में रखा हुआ था। पुलिस को उनके मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस रूट से एक एम्बुलेंस के अंदर डोडाचूरा की तस्करी की जाएगी। सूचना मिलते ही पुलिस ने फोरलेन स्थित सेजावता फंटे पर नाकाबंदी की और एम्बुलेंस के आने पर उसे रोक लिया। पुलिस ने एम्बुलेंस दो ड्राइवर्स को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान दोनों ड्राइवर ने ऐसी इनफार्मेशन भी दी है जिससे पुलिस के भी होश उड़ गए है।

पहले भी हो चुकी है स्मगलिंग

पुलिस द्वारा पूछताछ एम्बुलेंस के ड्राइवर रणजीत मोड़के और उसका साथी रूपेश माने ने बताया कि वह पहले भी 6 बार इसी रूट से डोडाचूरा की स्मगलिंग कर चुके है। दोनों ने बताया कि हम दोनों महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के निवासी है और मंदसौर जिले के सीतामऊ के पास से डोडाचूरा लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे।

पुलिस जांच में जुटी

रतलाम पुलिस ने दोनों ड्राइवर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और एम्बुलेंस के मालिक की तलाश में जुट चुकी है। इसके साथ पुलिस यह पता लगा रही कि यह तस्करी किसके कहने पर और कहा पर हो रही थी।

Published on:
28 Oct 2024 01:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर