
Diwali Gift : दिवाली के मौके पर मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने सूबे के सरकारी कर्मचारियों को अक्टूबर के महीने का वेतन 28 अक्टूबर (सोमवार) को उनके खाते में पहुंचाने का फैसला लिया है। इसके लिए विभागों द्वारा सैलरी बिल राजकोष में जमा करा दिए गए हैं। संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों को भी नियमित कर्मचारियों की तरह अग्रिम वेतन आज ही दे दिया जाएगा।
बता दें कि राज्य में 7 लाख से ज्यादा नियमित अधिकारी-कर्मचारी हैं। सभी को हर महीने की पहली तारीख को सेलरी दी जाती है। लेकिन, इस बार 31 अक्टूबर को दिवाली पड़ रही है, जिसे देखते हुए सूबे के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने 28 अक्टूबर को ही वेतन देने का फैसला लिया है। इसी के तहत वित्त विभाग ने सभी विभागों को समय पर वेतन बिल राजकोष में जमा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, इसकी सूचना उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी दी है।
दिवाली एक ऐसा त्यौहार है जो हर परिवार के लिए खास होता है। यह त्यौहार रोशनी, जश्न और खुशियों से भरा होता है। ऐसे में सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है, जिससे वे समय रहते अपने त्यौहार की तैयारी कर सकें। हाल ही में सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर बताया था कि दिवाली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी सरकारी सेवकों का 1 नवंबर को देय अक्टूबर माह का वेतन 28 अक्टूबर को आहरित करने के निर्देश दिए गए हैं।
हालांकि, अब तक प्रदेश के 4 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को एडवांस पेंशन देने पर कोई फैसला नहीं हुआ है। पेंशनर्स एसोसिएशन भी दिवाली से पहले पेंशन की मांग कर रहा है। इस पर भी आज ही फैसला लिया जा सकता है।
Updated on:
28 Oct 2024 11:46 am
Published on:
28 Oct 2024 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
