9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से नारियल पानी बेचेगी सरकार, 200ML की पेक्ड बॉटल बाजार से भी सस्ती होगी, जानें कीमत

Sanchi Coconut Water : भोपाल की प्रमुख डेयरी कंपनी, सांची अब नेचुरल नारियल पानी भी बाजार में ला रही है। ये नारियल पानी तमिलनाडु के पोलाची से सीधा मंगाया जाएगा, जहां 200 एमएल की बोतलों में इसे पैक किया जाएगा। इस नई बोतल की कीमत 50 रुपए होगी।

2 min read
Google source verification
Sanchi Coconut Water

Sanchi Coconut Water :मध्य प्रदेश के बाजारों में आज से सरकारी नारियल पानी बिकता नजर आएगा। दरअसल, प्रदेश सरकार से टाईअप सांची दुग्ध संघ आज अपना नया प्रोडक्ट बाजार में लॉन्च कर रहा है। प्रोडक्ट का नाम 'सांची नारियल पानी' होगा। ये नारियल पानी तमिलनाडु के पोलाची से सीधा मंगाया जाएगा, जहां 200 एमएल की बोतलों में इसे पैक किया जाएगा। बोतल की कीमत 50 रुपए होगी। पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री लखन पटेल इसका शुभारंभ करेंगे। इसके बाद इस नेचुरल प्रोडक्ट को सांची पारलरों पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ये भोपाल समेत सूबे के लगभग सभी जिलों में बेचा जाएगा।

बता दें कि सांची दुग्ध संघ पहले सिर्फ 4 से 6 उत्पादों तक ही सीमित था, लेकिन मौजूदा समय में इसके 25 वेरायटी के प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध हैं। इससे सांची पार्लरों के संचालकों की आमदनी बढ़ी है। यही नहीं प्रदेश के हर प्रमुख स्थान पर स्मार्ट सांची पार्लर भी खोले जा रहे हैं। सिर्फ भोपाल में ही सांची दूध की खपत 3 लाख लीटर से अधिक है। त्योहारी सीजन में सांची के पेड़े की बिक्री कई टन तक पहुंच जाती है। इस बार की दिवाली के लिए भी संघ ने विशेष तैयारी कर रखी है। दूध, दही, श्रीखंड, बृज पेड़ा, केशव पेड़ा, सांची नीर, और सांची खीर जैसे लोकप्रिय उत्पादों के बाद अब सांची दुग्ध संघ अपने नए उत्पाद, प्योर एंडे नेचुरल 'सांची नारियल पानी' बाजार में ला रहा है।

यह भी पढ़ें- मां ने जिस रिकवरी अधिकारी को दी किस्त की रकम, बेटे ने घर से बाहर उसी को लूट लिया, ऐसे हुआ खुलासा

सस्ती कीमत पर नेचुरल नारियल पानी

सांची दुग्ध संघ के सीईओ आर.पी. तिवारी के अनुसार, ग्राहकों को उचित मूल्य पर शुद्ध नारियल पानी उपलब्ध कराना सांची का मुख्य उद्देश्य है। मौजूदा समय में भोपाल में 500 से ज्यादा नारियल पानी के ठेले हर रोज लगते हैं। शहर में रोजाना एक लाख से ज्यादा लोग नारियल पानी पीते हैं। इस नारियल पानी की कीमत लगभग 60 से 70 रुपए तक होती है, लेकिन अब सांची इसे सिर्फ 50 रुपए में उपलब्ध करवा रहा है। ये उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद होगा।

यह भी पढ़ें- दिवाली और छठ पूजा के लिए रेल यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाने जा रहा स्पेशल ट्रेन

दुग्ध संघ की नई पहल

यह सांची दुग्ध संघ के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि अब तक किसी अन्य दुग्ध सहकारी संघ ने पैक्ड बोतल में नारियल पानी बाजार में नहीं उतारा। सीईओ आर.पी. तिवारी के अनुसार, ये नया कदम सांची ब्रांड की लोकप्रियता बढ़ाएगा।