रतलाम

आधी रात को इंस्पेक्शन करने थाने पहुंचे SP ने जवानों से पूछे ऐसे सवाल, हर कोई रह गया हक्का-बक्का, Video

Ratlam SP Amit Kumar : अपने अंदाज से अलग नजर आए IPS अमित कुमार। बिलपांक पुलिस थाने में करने पहुंचे औचक निरीक्षण। ड्यूटी पर तैनात हर पुलिस जवान से हालचाल जाना।

2 min read

Ratlam SP Amit Kumar : अनुशासन के मामले में सख्त माने जाने वाले मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में पदस्थ आईपीएस अमित कुमार का हालही में एक अलग ही चेहरा बिलपांक पुलिस थाने के औचक निरीक्षण के दौरान नजर आया। एसपी कुमार मंगलवार-बुधवाररात को अचानक बिलपांक पुलिस थाना का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान थाने में ड्यूटी दे रहे एक-एक कर्मचारी से उन्होंने अलग ही सवाल पूछने शुरु कर दिए, जिसे सुनकर मौके पर मौजूद जवान हक्के-बक्के रह गए।

निरीक्षण करने पहुंचे एसपी अमित कुमार ने पुलिसकर्मियों से उनके परिवार के वृद्ध सदस्यों के संबंध में जानकारी ली, बच्चे क्या करते है, किस कक्षा में पढ़ते हैं, पत्नी गृहणी है या कार्य करती है, इंक्रीमेंट लगता है, अवकाश अंतिम बार कब लिया था- जैसे सवाल किए। एसपी कुमार द्वारा पूछे गए सवालों से वहां मौजूद लिसकर्मी हैरान रह गए। क्योंकि, आमतौर पर इस प्रकार के सवाल औचक निरीक्षण के दौरान नहीं किए जाते है।

आधी रात SP को सामने देख पुलिसकर्मी हुए हैरान

रात करीब 12 बजे एसपी कुमार बिलपांक थाने में पहुंचे। थाने में इस दौरान सैनिक स्वयंलाल पाठक दरवाजे के बाहर ही ड्यूटी पर तैनात नजर आए। इनके साथ थाना निरीक्षक अय्यूब खान मोबाइल पर हाईवे गश्त में कौन-कौन कहां पहुंचा, जांच रहे थे। एसपी को अचानक सामने देखकर टीआई खान हैरान रह गए। जयहिंद उच्चारण करते हुए सल्यूट किया। एसपी उन्हें अपने साथ लेकर अंदर गए।

इंस्पेक्शन के दौरान ये सब जांचा

थाने में प्रवेश करते ही एमपी अमित कुमार पहले सभी कमरों में गए। इस दौरान बंदी कमरे का निरीक्षण किया। जो बंदी था, उसकी जानकारी ली। इसके बाद मालखाना के कमरे को खुलवाया। टीआई से एक-एक पंजी को मांगा। इसमें गुंडा रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, एमएलसी रजिस्टर, एफआईआर, गुम इंसान रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर शिकायत रजिस्टर आदि को देखा। गुंडा व गुमशुदाओं का रजिस्टर देखकर एसपी ने थाने की प्रशंसा की।

किसी का पारिवारिक हालचाल जाता तो किसी आर्थिक हाल

उपनिरीक्षक अमित शर्मा, सुरेश गोयल, सहायक उपनिरीक्षक सतीश ठाकुर, प्रधान आरक्षक जयेंद्र सिंह राठौर, आरक्षक संजय वास्कले, माखन सिंह, बुआर सिंह आदि इस बीच एसपी के थाने में आने की सूचना से आ गए थे। एसपी ने कर्मचारी पाठक से परिवार के बारे में, ठाकुर से परिवार के वृद्ध के बारे में, वास्कले से इंक्रीमेंट के बारे में सवाल-जवाब किए। इसके अलावा शर्मा से नाइट गश्त कब और कहां तक करते हैं आदि के बारे में सवाल किए।

गश्त पर तैनात जवानों से पूछे ये सवाल

बिलपांक से रात करीब 2 बजे जब वापसी हो रही थी तो बिलपांक-धराड़ के बीच पुलिस का नाइट गश्त वाहन दिख गया। इसको रुकवाया और गश्त करने वाले पुलिस कर्मियों से पूछा- कहां की गश्त हो रही है, कितनी बजे निकले, कितनी देर तक गश्त चलेगी। एक माह में कौन-कौन संदिग्ध को हिरासत में लिया आदि सवाल किए।

Updated on:
06 Mar 2025 01:29 pm
Published on:
06 Mar 2025 01:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर